IIT-IIM वाले सोचते रह गए! इस गांव के लड़के ने बिना डिग्री छापे ₹200 करोड़!
Investor Success Story : अगर आपको लगता है कि सक्सेसफुल बनने, करोड़ों कमाने के लिए बड़ी डिग्री-टॉपर होना जरूर है तो ऐसा नहीं है, क्योंकि छोटे से गांव के लड़के ने बिना किसी बड़े कॉलेज की डिग्री, सिर्फ मेहनत-स्मार्ट सोच से ₹200 करोड़ बनाए। जानिए स्टोरी
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

16 साल की उम्र में छोड़ा घर
यह कहानी शेयर बाजार के दिग्गज इंवेस्टर पोरिंजू वेलियाथ की है, जो आज हर किसी को इंस्पायर करती है। 16 साल की उम्र में घर छोड़ने वाला यह लड़का अब शेयर बाजार का बड़ा नाम बन चुका है। पोरिंजू वेलियाथ का जन्म 1962 में केरल के एक छोटे से गांव त्रिशूर में हुआ था। उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। यही वजह थी कि पोरिंजू को 16 साल की उम्र में घर छोड़ने का फैसला करना पड़ा। उस वक्त उनके पास न तो घर था और न ही कोई बड़ा सहारा।
1 हजार रुपए सैलरी पर काम
सबसे पहले पोरिंजू ने एक अकाउंटेंट की नौकरी शुरू की, जिसमें उन्हें महज 1,000 रुपए की सैलरी मिलती थी। इसके बाद उन्होंने फोन ऑपरेटर की जॉब की, जिसमें उन्हें 2,500 रुपए सैलरी मिलती थी। पोरिंजू भले ही छोटे-छोटे काम कर रहे थे लेकिन उनका मन हमेशा कुछ बड़ा करने में लगा रहता था। उन्होंने कभी हार नहीं मानी और मेहनत करते रहे।
शेयर बाजार में एंट्री
पोरिंजू (Porinju Veliyath) की जिंदगी का टर्निंग पॉइंट 1990 में आया, जब उन्होंने कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) से जुड़कर स्टॉक मार्केट (Stock Market) में कदम रखा। यहां उन्हें फ्लोर ट्रेडर का काम मिला और फिर मुंबई चले गए। वहां पोरिंजू ने नाम बदलकर 'फ्रांसिस' रख लिया और शेयर बाजार के बारे में गहरी जानकारी हासिल की। इसके बाद उन्होंने रिसर्च एनालिस्ट और फंड मैनेजर के तौर पर कई बड़े काम किए और शेयर बाजार की दुनिया में अपनी पहचान बनाई।
गांव लौटे, खुद की कंपनी बनाई
मुंबई में सफलता पाने के बाद पोरिंजू वेलियाथ ने 2002 में अपने घर लौटकर इक्विटी इंटेलिजेंस नाम से अपनी खुद की फंड मैनेजमेंट कंपनी बनाई। यहां उन्होंने न केवल अपना पोर्टफोलियो संभाला, बल्कि दूसरों का पैसा भी मैनेज किया। पोरिंजू का पोर्टफोलियो 2021 में ₹213.11 करोड़ का हो गया था। इसके अलावा उन्होंने आर्य वैद्य फार्मेसी नाम की कंपनी भी शुरू की, जो हिंदुस्तान यूनिलीवर के साथ मिलकर 'लीवर आयुष' ब्रांड के प्रोडक्ट्स बनाती है।
पोरिंजू वेलियाथ का पोर्टफोलियो
पोरिंजू वेलियाथ आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। उनके पास आलीशान फॉर्महाउस, लग्जरी कारें और एक शानदार जीवन है। पिछले साल उनकी संपत्ति 120 करोड़ रुपए तक पहुंच गई थी, जो उन्होंने सिर्फ 8 सालों में बनाई है। शेयर बाजार से उन्हें जबरदस्त रिटर्न मिला है। Trendlyne के अनुसार, दिसंबर 2015 में उनका पोर्टफोलियो सिर्फ 5.87 करोड़ रुपए था, जो सितंबर 2021 में 213 करोड़ का हो गया और आज इसमें और भी ज्यादा इजाफा हो चुका है।
पोरिंजू वेलियाथ से क्या सीखें
पोरिंजू की स्टोरी बताती है कि अगर आपके पास मेहनत, सही डायरेक्शन और हौसला हो, तो बिना किसी बड़े कॉलेज की डिग्री के भी आप अपनी ज़िंदगी में बड़े मुकाम हासिल कर सकते हैं। बस थोड़ी स्मार्टनेस की जरूरत होती है। आज पोरिंजू शेयर बाजार के किंग के नाम से जाने जाते हैं।