सार

FMCG कंपनी नेस्ले इंडिया ने शानदार तिमाही नतीजों के बाद निवेशकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी का मुनाफा दिसंबर तिमाही में जबरदस्त रहा है।

बिजनेस डेस्क : मैगी-चॉकलेट बनाने वाली टॉप FMCG कंपनी ने अपने निवेशकों को खुश कर दिया है। शानदार तिमाही नतीजे के बाद नेस्ले इंडिया (Nestle India) ने 1400% से ज्यादा का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा (Nestle India Q3 Results) 5% बढ़ा है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 31 जनवरी को नेस्ले का शेयर ((Nestle India Share Price) 3.68% बढ़कर 2,299.05 रुपए पर बंद हुआ।

Nestle India : शानदार तिमाही रिजल्ट 

एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, चालू वित्त वर्ष में नेस्ले इंडिया का नेट प्रॉफिट पिछली तिमाही में 4.94% बढ़कर 688.01 करोड़ रुपए हो गया है,जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 655.61 करोड़ रुपए था। नेस्ले इंडिया ने बताया कि इनकम 4,762.13 करोड़ रुपए हो गई है, जो पिछले साल की समान तिमाही में 4,583.63 करोड़ थी। कंपनी का कुल खर्च दिसंबर तिमाही में 6.18% बढ़कर 3,861.91 करोड़ पहुंचा है। नेस्ले इंडिया की घरेलू बिक्री भी 3.23% बढ़कर 4,566.05 करोड़ हो गई है, जो पिछले साल की समान अवधि में 4,421.79 करोड़ रुपए थी।

बैटरी स्टॉक में दांव लगाओ, दबाकर कमाओ! नोट कर लें टारगेट 

नेस्ले इंडिया की इनकम दिसंबर तिमाही में निर्यात से कंपनी को 196.08 करोड़ रुपए मिले हैं, जो 21.15% तक ज्यादा हैं। कंपनी की ऑपरेशनल इनकम इस तिमाही 3.89% बढ़कर 4,779.73 करोड़ हो गई है। ये पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,600.42 करोड़ था। नेस्ले इंडिया की कुल इनकम दिसंबर तिमाही में 3.31% बढ़कर 4,784.17 करोड़ पहुंच गई है।

डिविडेंड का ऐलान 

नेस्ले इंडिया ने बेहतरीन तिमाही नतीजों के बाद अपने निवेशकों को डिविडेंड (Nestle India Dividend) का तोहफा दिया है। कंपनी बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1 रुपए फेस वैल्यू पर 14.25 रुपए यानी 1425% अंतरिम डिविडेंड की मंजूरी दी है। मतलब निवेशकों को हर शेयर पर 1,400% से ज्यादा कमाई होगी। इस अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 7 फरवरी, 2025 है। डिविडेंड 27 फरवरी 2025 तक निवेशकों के डीमैट अकाउंट में आ जाएगा।

इसे भी पढ़ें 

Crorepati Stock : ₹100 से सस्ते शेयर ने बनाया करोड़पति, सिर्फ 10 साल में 

 

होगा पैसा ही पैसा! ब्रोकरेज फर्म ने दी इस एनर्जी शेयर में दांव की सलाह