सार
शेयर मार्केट में एक भी मल्टीबैगर स्टॉक निवेशकों की किस्मत पलट सकता है। इन दिनों बाजार में गिरावट चल रही है। इस दौरान कई स्टॉक्स अपने हाई से काफी नीचे कारोबार कर रहे हैं लेकिन दो स्टॉक्स ऐसे हैं, जिन्हें अगला मल्टीबैगर माना जा रहा है।
Next Multibagger Stocks : शेयर बाजार (Share Market) में पिछले कुछ समय से गिरावट बनी हुई है। मंगलवार, 25 फरवरी को इसमें थोड़ा सुधार हुआ लेकिन कई स्टॉक्स अभी भी अपने हाई से काफी नीचे कारोबार कर रहे हैं। इस बीच दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) ने अपनी पोर्टफोलियो में दो नए शेयर शामिल किए हैं। इस खबर के बाद से ही निवेशकों की नजर उन पर टिक गई है। आशीष कचोलिया को मल्टीबैगर स्टॉक्स पहचानने में महारत हासिल है। उनके ज्यादातर स्टॉक्स लॉन्ग टर्म में जबरदस्त परफॉर्म करते हैं। ऐसे में नए शेयर खरीदते ही चर्चा में आ गए हैं। माना जा रहा है कि ये दोनों स्टॉक्स आने वाले समय में बंपर रिटर्न दे सकते हैं। आइए जानते हैं इन दोनों ही शेयरों के बारें में..
1. Aelea Commodities Share
आशीष कचौलिया की पोर्टफोलियो में शामिल हुए पहला शेयर एलेआ कमोडिटीज लिमिटेड (ACL) का है। कंपनी 2018 में बनी और एग्री-कमोडिटीज ट्रेडिंग के कारोबार में है। एक्सचेंज फाइलिग के अनुसार, कचोलिया ने अपनी होल्डिंग कंपनी सूर्यवंशी कॉमोट्रेड प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से एसीएल में 3.80% की हिस्सेदारी खरीदी है। कंपनी का मुख्य काम काजू प्रॉसेसिंग है। इस कंपनी का मार्केट कैप 408 करोड़ रुपए है और इसके कस्टमर्स रिलायंस रिटेल, केजरीवाल स्वीटर्स, एमके ट्रेडर्स और LRCM शुगर है।
चिल्लर में कीमत, जिसने खरीदा शेयर जागी किस्मत, छाप दिए 2.5 करोड़!
Aelea Commodities Share का परफॉर्मेंस मंगलवार, 25 फरवरी को एलेआ कमोडिटीज शेयर 3.50% की गिरावट के साथ 202.65 रुपए पर बंद हुआ। जुलाई 2024 में स्टॉक 173 रुपए पर लिस्ट हुआ था और जनवरी 2025 तक 317 रुपए के हाई लेवल पर पहुंच गया था। हालांकि, इसके बाद से ही इसमें गिरावट जारी है और अब तक करीब 25% से ज्यादा गिर चुका है। इस कंपनी का रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड (ROCE) 25% है, जो इंडस्ट्री के एवरेज 15% से काफी अच्छा है।
2. टेक्सल इंडस्ट्रीज लिमिटेड (TIL)
आशीष कचौरिया ने दूसरा स्टॉक टेक्सल इंडस्ट्रीज लिमिटेड को चुना है। इस कंपनी की स्थापना 1989 में हुईथी। 35 साल से कंपनी जियोसिंथेटिक टेक्सटाइल प्रोडक्ट्स बना रही है। यह जियोमेम्ब्रेंस, जियोटेक्सटाइल्स और ग्राउंड कवर जैसे प्रोडक्ट्स का निर्माण करती है। इस कंपनी का मार्केट कैप 119 करोड़ रुपए है। इसके कस्टमर्स लिस्ट में हिंडाल्को, ऑर्किड फार्मा, ऑयल इंडिया लिमिटेड, NTPC, हिंदुस्तान जिंक जैसी बड़ी कंपनियां हैं। कचौलिया ने कंपनी में 7.86% हिस्सेदारी खरीदी है।
नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
लाख रुपए बना दिए 2.5 करोड़! 5 साल में इस शेयर ने जमकर काटा गदर
₹15 से सस्ते शेयर ने बना दिया करोड़पति! 5 साल में छाप दिए 1.5 Cr