एसबीआई, एचडीएफसी और कोटक महिंद्रा बैंक ने क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव किए हैं। मुफ्त बीमा बंद, नए शुल्क लागू और कार्ड बदले जाएंगे। जानिए पूरी जानकारी।

Credit Card Rules: क्या आप क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं? अगर हां, तो यह खबर आपके लिए है। एसबीआई, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक समेत कई बैंकों ने अपने क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव किया है। ये संशोधन जुलाई 2025 से लागू होंगे।

एसबीआई कार्ड पर मुफ्त हवाई दुर्घटना बीमा बंद कर दिया गया है। वहीं, एचडीएफसी बैंक ने नए लेनदेन शुल्क और रिवार्ड पॉइंट सीमा की शुरूआत की है। मिंत्रा कोटक क्रेडिट कार्ड को कोटक लीग क्रेडिट कार्ड से बदला जा रहा है।

15 जुलाई से बदल जाएंगे SBI Card के कई नियम

एसबीआई कार्ड ने अपने क्रेडिट कार्डधारकों के लिए कई महत्वपूर्ण बदलावों की घोषणा की है। ये 15 जुलाई 2025 से प्रभावी होंगे। इन बदलावों में न्यूनतम देय भुगतान (minimum due payment) की गणना, भुगतान निपटान आदेश (payment settlement order) और कई एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर हवाई दुर्घटनाओं के लिए बीमा बंद करना शामिल है।

एसबीआई कार्ड 15 जुलाई 2025 से चुनिंदा प्रीमियम एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर दी जाने वाली 1 करोड़ रुपए की मुफ्त हवाई दुर्घटना बीमा कवरेज बंद कर देगा। यह बदलाव एसबीआई कार्ड एलीट, एसबीआई कार्ड माइल्स एलीट और एसबीआई कार्ड माइल्स प्राइम पर लागू होगा। एसबीआई कार्ड प्राइम और एसबीआई कार्ड पल्स पर 50 लाख रुपए का हवाई दुर्घटना बीमा कवरेज भी 15 जुलाई 2025 से बंद कर दिया जाएगा।

HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड से वॉलेट लोड किया तो लगेगा शुल्क

HDFC Bank 1 जुलाई 2025 से अपने क्रेडिट कार्ड शुल्क में बदलाव कर रहा है। ऑनलाइन कौशल-आधारित गेमिंग, वॉलेट लोडिंग (उदाहरण के लिए, पेटीएम, मोबिक्विक) और यूजर कार्डों के लिए 50 हजार रुपए प्रति माह से अधिक उपयोगिता बिल भुगतान (बिजनेस कार्डों के लिए 75,000 रुपए) पर 1% शुल्क लिया जाएगा। शुल्क की अधिकतम सीमा 4,999 रुपए प्रति माह है।

बंद होगा मिंत्रा कोटक क्रेडिट कार्ड

कोटक महिंद्रा बैंक ने 10 जुलाई 2025 से मिंत्रा कोटक क्रेडिट कार्ड को बंद करने की घोषणा की है। सभी मौजूदा मिंत्रा कोटक क्रेडिट कार्ड यूजर को कोटक लीग क्रेडिट कार्ड में बदला जाएगा। अगर आपके पास मिंत्रा कोटक क्रेडिट कार्ड है तो नए कार्ड की विशेषताओं और लाभों की समीक्षा करें। माइग्रेशन के बाद लागू होने वाले नियमों और रिवार्ड में किसी भी बदलाव पर ध्यान दें।