सार
आर्थिक ठग आम लोगों को कई तरीकों से अपना शिकार बना रहे हैं। असली और नकली में फर्क करना मुश्किल हो गया है। हाल ही में एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर एसबीआई क्रेडिट कार्ड से जुड़ी ठगी की जानकारी शेयर की है। एसबीआई कार्ड्स की नकली वेबसाइट के जरिए यह ठगी की गई। पोस्ट में बताया गया है कि ठगों ने पहले उनके पिता को व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा। लिंक 'एसबीआई क्रेडिट कार्ड ई-केवाईसी अपडेट' का था। लिंक पर क्लिक करके ध्यान से देखने पर पता चला कि यह एक बड़ा घोटाला है। एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.sbicard.com) के बजाय, लिंक एक दूसरी साइट https://www.sbicardonlin78.wixsite.com/my-site पर ले जा रहा था। यह एक मुफ्त वेबसाइट बनाने वाले प्लेटफॉर्म Wix पर होस्ट की गई थी। ठगों ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने और सालाना शुल्क माफ करने का वादा किया और अपना नकली पहचान पत्र भी भेजा।
जब यूजर लिंक पर क्लिक करता है, तो उसे एक ऐसे वेबपेज पर ले जाया जाता है जो उसका नाम, मोबाइल नंबर और जन्मतिथि जैसी व्यक्तिगत जानकारी मांगता है। अगला पेज कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट और सीवीवी जैसे क्रेडिट कार्ड की जानकारी मांगता है। जानकारी देने के बाद, यूजर को एक ऐसे पेज पर ले जाया जाता है जो लॉग इन करने के लिए ओटीपी मांगता है। इस वेबसाइट पर कई स्पेलिंग मिस्टेक थीं, जिससे पता चला कि यह नकली है। 'Expiry' की जगह 'Expary' लिखा था। 'Enter OTP' में भी गलती थी। युवक ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि उसने अपने पिता को इस बारे में बताया और ठगी से बच गया।
क्रेडिट कार्ड से जुड़ी ठगी भारत में आम हो गई है। ठगी से बचने के लिए, रिज़र्व बैंक और कई अन्य बैंकों ने ग्राहकों को सतर्क रहने की सलाह दी है।