जुलाई की शुरुआत से पैन कार्ड, रेल किराया, HDFC क्रेडिट कार्ड और ICICI बैंक ATM से जुड़े नियमों में बदलाव। जानिए कैसे ये बदलाव आपकी जेब पर डालेंगे सीधा असर।

Rule Changes from 1st July: जून का महीना खत्म हो चुका है। ऐसे में जुलाई की पहली तारीख से ही देशभर में कई बड़े बदलाव लागू हो चुके हैं। इनमें पैन कार्ड से लेकर रेल किराए से जुड़े कई नियम शामिल हैं। खास बात ये है कि इन नियमों के बदलने का असर कहीं न कहीं सीधा आपकी जेब पर पड़ेगा। जानते हैं इन 7 बड़े बदलावों के बारे में।

1- PAN कार्ड के नियमों में बदलाव

1 जुलाई 2025 से नए पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड देना कम्पलसरी हो गया है। इस नियम को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) द्वारा लागू किया गया है। इसके अलावा अगर आपके पास पैन और आधार कार्ड दोनों पहले से ही हैं, तो इन्हें लिंक करना भी जरूरी है। इसके लिए आखिरी डेट 31 दिसंबर, 2025 है।

2- रेल किराए में बढ़ोतरी

1 जुलाई से रेलवे से जुड़े कई नियमों में बदलाव हो गया है। इसमें किराया बढ़ोतरी सबसे अहम है। पहली तारीख से नॉन-एसी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में हर एक किलोमीटर पर 1 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, एसी क्लास के किराए में प्रति किलोमीटर 2 पैसे बढ़ाए गए हैं। 500 KM तक सफर के लिए सेकंड क्लास ट्रेन टिकट की कीमतों और MST में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन इससे ज्यादा सफर तय करने पर हर एक किलोमीटर के हिसाब से आधा पैसा बढ़ जाएगा।

3- तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर नियम

भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर भी 1 जुलाई से बदलाव किया है। इसके तहत, अब सिर्फ आधार-वेरिफाइड यूजर्स ही IRCTC की वेबसाइट या ऐप से तत्काल टिकट बुक कर पाएंगे। इसके लिए ओटीपी बेस्ड ऑथेंटिकेशन जरूरी होगा, जो आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर आएगा। अगर आपका अकाउंट आधार से वेरिफाई नहीं है तो आप Tatkal टिकट बुक नहीं कर पाएंगे।

4- रेल यात्रा से 8 घंटे पहले बन जाएगा चार्ट

पहले रेल यात्रा शुरू होने से सिर्फ 4 घंटे पहले चार्ट तैयार होता था। लेकिन 1 जुलाई 2025 से इसमें बदलाव किया गया है। अब जर्नी शुरू होने के 8 घंटे पहले ही चार्ट बन जाएगा। इसके अलावा अब तत्काल टिकट बुक करने पर रिजर्वेशन के समय ही आधार कार्ड डिटेल्स देनी होगी।

5- HDFC क्रेडिट कार्ड हुआ महंगा

अगर आप भी HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड का यूज करते हैं तो ये आपकी जेब पर भारी पड़ने वाल है। अब क्रेडिट यूजर्स को यूटिलिटी बिल का भुगतान करने पर कुछ एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ेगा। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड के जरिये डिजिटल वॉलेट्स (Paytm, Mobikwik) में एक महीने में 10,000 रुपये से ज्यादा ट्रांसफर करने पर 1% एक्सट्रा चार्ज लगेगा। साथ ही गेमिंग ऐप पर हर महीने 10,000 से ज्यादा खर्च करने पर भी इतना ही चार्ज देना होगा।

6- ICICI Bank के एटीएम से पैसा निकालना महंगा

1 जुलाई 2025 से ICICI Bank ATM से मेट्रो सिटी में मिलने वाले 5 फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट के बाद निकाले गए पैसों पर हर ट्रांजेक्शन 23 रुपये चार्ज वसूलेगा। वहीं, नॉन-मेट्रो शहरों में 3 ट्रांजेक्शन के बाद एक्स्ट्रा चार्ज लिया जाएगा। इसके अलावा IMPS से पैसा ट्रांसफर करने को लेकर भी बदलाव हुए हैं। 1000 रुपये तक के मनी ट्रांसफर पर 2.50 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन लगेगा। 1000 से ज्यादा और 1 लाख तक के ट्रांसफर पर 5 रुपये और 1 लाख से ज्यादा और 5 लाख रुपये तक के ट्रांजैक्शन पर 15 रुपये लगेंगे।

7- दिल्ली में पुराने वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

दिल्ली के वाहन मालिक सतर्क हो जाएं। 1 जुलाई से यहां पुराने वाहनों को पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा। कमीशन फॉर एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट के अनुसार, पुरानी गाड़ियों को पेट्रोल पंप पर फ्यूल नहीं दिया जाएगा। इस नियम में 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों और 15 साल पुराने पेट्रोल व्हीकल्स को शामिल किया गया है।