Reliance Share Price Predictions: कहां तक जाएगा भाव, आपको क्या करना चाहिए?
Reliance Share Price Target : देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में मार्च तिमाही के नतीजों के बाद उछाल आया है। इस पर मार्केट एनालिस्ट्स बुलिश हैं। इस शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। जानिए RIL Share का फ्यूचर क्या है...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

Reliance Share Price Target-1
ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने रिलायंस इंडस्ट्रीज शेयर पर बाय रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 1,708 रुफए दिया है। ब्रोकरेज के अनुसार, HJT मॉड्यूल बनाने का कमीशन कंपनी के लिए पॉजिटिव प्वॉइंट है। न्यू एनर्जी कारोबार में वैल्यू अनलॉक में भी मदद मिल सकती है। सोमवार, 28 अप्रैल की सुबह 10 बजे तक शेयर 3.71% की तेजी के साथ 1,348.60 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
Reliance Share Price Target-2
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने Reliance Industries पर बाय रेटिंग मेंटेन करते हुए 1,660 रुपए का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कारोबारी साल 2026 में रिटेल में फ्यूचर और टैरिफ ग्रोथ, जियो की संभावित लिस्टिंग कंपनी के लिए प्रमुख ट्रिगर्स रह सकते हैं।
Reliance Share Price Target-3
ब्रोकरेज फर्म CLSA भी रिलायंस के शेयर पर बुलिश हैं। इस पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग देते हुए 1,650 रुपए का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज का मानना है कि सोलर मॉड्यूल बनाने की शुरुआत और Jiostar OTT पर बढ़ते फोकस का असर तिमाही रिजल्ट में दिखा है।
Reliance Share Price Target-4
ब्रोकरेज हाउस नोमुरा (Nomura) भी मुकेश अंबानी की रिलायंस के शेयर पर बाय रेटिंग दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,650 रुपए दिया है। ब्रोकरेज ने नए एनर्जी बिजनेस, उसका स्केल-अप और जियो के लिए आगामी टैरिफ बढ़ोतरी को प्रमुख ट्रिगर पॉइंट बताया है.
Reliance Share Price Target-5
ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley ने भी रिलायंस शेयर पर 'ओवरवेट' रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 1,606 रुपए दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि फाइनेंशियल ईयर 2026 में न्यू एनर्जी कारोबार बढ़ाना, कंज्यूमर ब्रांड्स की ग्रोथ और फैशन-लाइफस्टाइल मैनेजमेंट कंपनी के प्रमुख ट्रिगर्स हो सकते हैं।
Reliance Share Price Target-6
जेपी मॉर्गन ने रिलायंस शेयर पर 'ओवरवेट' रेटिंग दी है। हालांकि, ब्रोकरेज ने 1,530 रुपए का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि मार्च तिमाही में रिलायंस रिटेल्स का ग्रोथ पॉॉजिटिव रहा है। वैल्यूशन बेहतर है, जिसका असर भविष्य में शेयर पर देखने को मिल सकता है। हालांकि, कंपनी का हाई कैपेक्स चिंता का विषय है। 38 एनालिस्ट्स की कवरेज लिस्ट में 35 ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर पर बाय रेटिंग दी है, जबकि 3 ने शेयर को बेचने की सलाह दी है।
डिस्क्लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।