RIL AGM 2025 Key Highlights: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी की 48वीं AGM को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भविष्य में AI को बढ़ावा देने, क्लीन एनर्जी और रिटेल एंड टेक्नोलॉजी सेक्टर पर फोकस करने पर जोर दिया।
Reliance AGM 2025 Latest Updates: रिलायंस इंडस्ट्रीज की 48वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) 29 अगस्त को हुई। इसमें कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने बताया कि रिलायंस जियो अगले साल यानी जून, 2026 तक अपना IPO लिस्ट कराएगी। इसके अलावा उनके तीनों बच्चों आकाश, ईशा और अनंत ने भी अपने-अपने विजन को लेकर बात की। एजीएम में बोल्ड ग्रोथ प्लान, AI को बढ़ावा देने, क्लीन एनर्जी और रिटेल एवं टेक्नोलॉजी सेक्टर पर फोकस करने की बात कही गई। एजीएम में क्या-क्या हुआ, जानते हैं हर एक सवाल का जवाब।
सवाल- रिलायंस AGM का सबसे बड़ा ऐलान क्या है?
जवाब- रिलायंस Jio का आईपीओ 2026 की पहली छमाही यानी जून 2026 तक लाने का प्लान है। मुकेश अंबानी ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि जियो प्लेटफॉर्म्स कैलेंडर ईयर 2026 के जून तक आईपीओ को लिस्ट कराने की प्लानिंग कर रहा है। माना जा रहा है कि ये भारत का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है।
ये भी देखें : RIL AGM Top 5 Key Highlights: 5 धमाकेदार ऐलान, जो बन सकते हैं गेमचेंजर
सवाल- किन नए AI इनीशिएटिव को अनवील किया गया?
जवाब- रिलायंस ने AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर फोकस्ड एक सबसिडरी कंपनी रिलायंस इंटेलिजेंस लॉन्च की, जिसमें गूगल (एक डेडिकेटेड क्लाउड रीजन के लिए) और मेटा (बिजनेस एआई सॉल्यूशंस के लिए) के साथ ऐतिहासिक पार्टनरशिप शामिल हैं। मुकेश अंबानी ने कहा- मुझे प्राउड फील हो रहा है कि AI पहले से ही रिलायंस के डीप-टेक बिजनेस में बदलने की ओर है। उन्होंने कहा, हम ओपन-सोर्स AI की पावर को रिलायंस के एनर्जी, रिटेल, टेलीकॉम, मीडिया और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर्स के साथ जोड़ना चाहते हैं।
सवाल- रिलायंस स्वच्छ ऊर्जा में कैसे योगदान देगा?
जवाब- रिलायंस ने 2035 तक नेट कार्बन जीरो के प्रति अपने कमिटमेंट को मजबूत किया है। एडवांस्ड कार्बन फाइबर और ऑटोनॉमस रिफाइनरी फैसेलिटीज जैसे नए एनर्जी प्रोजेक्ट्स में ₹75,000 करोड़ का निवेश किया है।
सवाल- रिलायंस रिटेल में नया क्या है?
जवाब- रिलायंस रिटेल के बारे में बात करते हुए ईशा अंबानी ने कहा- किराना, फैशन और इलेक्ट्रॉनिक्स में नए ब्रांडों के साथ रिटेल डेवलपमेंट चल रहा है। कस्टमर बेस पर साल-दर-साल 15% की ग्रोथ हुई है। उन्होंने कहा- रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड अगले 5 साल में सबसे तेजी से 1 लाख करोड़ रुपए का रेवेन्यू हासिल करने वाली कंज्यूमर ब्रांड्स कंपनी बनेगी।
सवाल- रिलायंस का रिटेल और मर्चेंट नेटवर्क कितना बड़ा है?
जवाब- रिलायंस मेट्रो और जियोमार्ट डिजिटल जैसे प्लेटफॉर्म के ज़रिए 42 लाख व्यापारियों को सपोर्ट करता है, जिसके 20,000 से ज़्यादा स्टोर और भारत की सबसे बड़ी टेक इनेबल्ड सप्लाई चेन है।
सवाल- रिलायंस के एनर्जी सेक्टर की परफॉर्मेंस कैसी रही?
जवाब- तमाम ग्लोबल दिक्कतों के बावजूद, रिलायंस की एक्सप्लोरेशन और प्रोडक्शन आर्म भारत के प्राकृतिक गैस उत्पादन में लगभग 30% का योगदान देती है। इतना ही नहीं, KG-D6 और CBM ब्लॉकों के जरिये रिकॉर्ड EBITDA प्रदान करती है। वहीं, अनंत अंबानी ने जामनगर में बन रहे धीरूभाई अंबानी गीगा एनर्जी कॉम्प्लेक्स के बारे में बात करते हुए कहा कि ये कॉम्प्लेक्स टेस्ला गीगाफैक्ट्री से 4 गुना बड़ा होगा। करीब 4.4 करोड़ वर्ग फीट में फैले इस कॉम्पलेक्स में 34 लाख क्यूबिक मीटर कांक्रीट और 7 लाख टन स्टील का इस्तेमाल किया जाएगा।
सवाल- भविष्य के विकास के लिए रिलायंस की रणनीति क्या है?
जवाब- मुकेश अंबानी ने कहा- AI हमारी पीढ़ी की कामधेनु गाय है और रिलायंस इंडस्ट्रीज इसे अपने एनर्जी, रिटेल, टेलीकॉम और एंटरटेनमेंट बिजनेस में शामिल करने जा रही है। इसके अलावा ग्रोथ में डिसिप्लिंड कैपिटल अलोकेशन और डिजिटल हेल्थ एंड मटेरियल साइंस में विस्तार के साथ AI, क्लीन एनर्जी और जीनोमिक्स में सफलताओं का फायदा उठाया जाएगा।
सवाल- एजीएम में AI रेडी क्लाउड पीसी का ऐलान हुआ, ये क्या है?
जवाब- एजीएम में रिलायंस जियो पीसी यानी हाई-परफॉर्मेंस पर्सनल कंप्यूटरों की लॉन्चिंग का ऐलान किया। JioPC एक ऐसा प्रोडक्ट है, जो आपके टीवी और किसी भी दूसरी स्क्रीन को पूरी तरह बदलकर रख देगा। इसके जरिये TV या किसी अन्य स्क्रीन को AI-सिस्टम में बदला जा सकेगा। इसमें जियो सेट-टॉप बॉक्स के साथ कीबोर्ड जोड़कर कस्टमर अपने टीवी को पर्सनल कम्प्यूटर में बदल सकेंगे।
सवाल- अगले कुछ सालों में कितने लाख लोगों को जॉब देगी रिलायंस?
जवाब- रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा- ग्रुप में फिलहाल 6.8 लाख कर्मचारी काम कर रहे हैं, जिन्हें बढ़ाकर 10 लाख तक पहुंचाने का लक्ष्य है। यानी रिलायंस अगले कुछ सालों में 3.2 लाख लोगों को जॉब देने जा रही है। अंबानी ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में रिलायंस इंडस्ट्रीज का कुल रेवेन्यू 10.71 लाख करोड़ रुपए रहा। वहीं, नेट प्रॉफिट 81,309 करोड़ रुपए रहा।
सवाल- रिलायंस के लिए क्या कोई उल्लेखनीय वित्तीय परिणाम हैं?
जवाब- रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बताया कि वित्त वर्ष 2025 में विशेष रूप से मीडिया और एंटरटेनमेंट सेक्टर में आउटस्टैंडिंग रिजल्ट देखे गए। इसमें न्यू वेंचर्स और डिज़्नी के साथ तालमेल के चलते रेवेन्यू में 74% और EBITDA में 139% की ग्रोथ दर्ज हुई।
ये भी पढ़ें : Jio IPO: मुकेश अंबानी का बड़ा प्लान, जानें कब लिस्ट होगा आईपीओ?