PM Narendra Modi inaugurates Maruti Suzuki battery: मारुति सुजुकी ने भारत में लिथियम-आयन बैटरी और इलेक्ट्रोड बनाना शुरू कर दिया है। ये सब तब हुआ है जब भारत पर अमेरिका की तरफ से 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया है।

Tariff vs Made In India: मारुति सुजुकी ने भारत में लिथियम-आयन बैटरी और इलेक्ट्रोड का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। तोशिबा और डेंसो के साथ मिलकर बनाई गईं ये बैटरियाँ गुजरात के हंसलपुर वाले मारुति सुजुकी प्लांट में ही तैयार होंगी। हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के इस देसी प्रोडक्शन का उद्घाटन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया। ये तोशिबा, डेंसो और सुजुकी का जॉइंट वेंचर है। उद्घाटन समारोह में सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के प्रेसिडेंट और रिप्रेजेंटेटिव डायरेक्टर तोशिहिरो सुजुकी और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद थे। इस मौके पर मोदी जी ने कहा कि अब दुनिया के कई देशों में दौड़ने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर "मेड इन इंडिया" लिखा होगा। उन्होंने आगे कहा कि ये लॉन्च गणेशोत्सव के साथ हुआ है और "मेक इन इंडिया" मुहिम को और मजबूत करता है। सुजुकी की पहली ग्लोबल स्ट्रेटेजिक बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल (BEV), ई-विटारा, भारत में बनेगी और 100 से ज़्यादा देशों में एक्सपोर्ट की जाएगी, जिनमें यूरोप और जापान जैसे डेवलप्ड मार्केट भी शामिल हैं। ऐसा पीएम नरेंद्र मोदी ने उस वक्त किया जब भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर विवाद चल रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ये दिन भारत और जापान की दोस्ती को और गहरा करता है। उन्होंने जापान और सुजुकी कंपनी की तारीफ की और कहा कि भारत की सफलता की नींव करीब 13 साल पहले रखी गई थी। मोदी जी ने बताया कि 2012 में जब वो गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने हंसलपुर में मारुति सुजुकी को ज़मीन दी थी। उस समय का विजन "आत्मनिर्भर भारत" और "मेक इन इंडिया" था। उन्होंने कहा कि आज देश के संकल्पों को पूरा करने में उस समय की हमारी कोशिशें बहुत काम आ रही हैं। 2021 में शुरू होने के बाद से टीडीएसजी हर साल 18 मिलियन सेल बना रहा है और अब तक 10 लाख से ज़्यादा गाड़ियों को बैटरी पैक सप्लाई कर चुका है। कंपनी अब हर साल 12 मिलियन सेल की क्षमता बढ़ाने की योजना बना रही है।

हंसलपुर प्लांट से मारुति सुजुकी की पहली ग्लोबल इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा को प्रधानमंत्री मोदी ने हरी झंडी दिखाई। इस नई बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल (BEV) में नई सेल का इस्तेमाल नहीं होगा। लेकिन इनका इस्तेमाल इनविक्टो हाइब्रिड एम्बुलेंस समेत कई हाइब्रिड गाड़ियों में किया जाएगा। ई-विटारा इंटरनेशनल मार्केट में दो बैटरी कैपेसिटी के साथ आएगी। ये मारुति सुजुकी की पहली बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल (BEV) है। ये एक ग्लोबल प्रोडक्ट होगा और 100 देशों में एक्सपोर्ट किया जाएगा।