सार
PM Kisan Yojana: अगर आपकी पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त अभी तक नहीं आई है तो जानिए इसके पीछे आधार लिंक, e-KYC, DBT और ज़मीन सत्यापन जैसे 5 बड़े कारण। साथ ही जानें स्टेटस चेक और शिकायत दर्ज करने का आसान तरीका।
PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) देश के किसानों की आर्थिक रूप से मदद करती है। फॉर्मर्स के बैंक अकाउंट्स में हर साल 6000 रुपये भारत सरकार की तरफ से ट्रांसफर किए जाते हैं। हालिया 24 फरवरी 2025 को 9.8 करोड़ से ज्यादा किसानों के बैंक अकाउंट में योजना की 19वीं किस्त के रूप में 22,000 करोड़ से ज्यादा की रकम ट्रांसफर की गई। लेकिन अगर आपकी किस्त अभी तक नहीं आई है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। इसके पीछे कुछ वजहे हो सकती हैं। आइए उनके बारे में जानते हैं।
किस्त नहीं आने के पीछे हो सकती हैं ये वजहे
1. e-KYC की समस्या
योजना का लाभ लेने के लिए e-KYC कराना जरूरी है। अगर आपने अभी तक e-KYC नहीं कराई या आपकी जानकारी गलत है, तो किस्त रोक दी जाती है।
2. बैंक एकाउंट से आधार लिंक न होना
बैंक खाता अगर आधार से लिंक नहीं है, तो ट्रांजैक्शन फेल हो सकता है।
3. DBT सुविधा बंद होना
यदि आपके बैंक खाते में DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) सेवा एक्टिव नहीं है, तो पैसा ट्रांसफर नहीं हो पाएगा।
4. जमीन सत्यापन अधूरा होना
कई राज्यों में अब पात्रता के लिए भूमि सत्यापन जरूरी कर दिया गया है। बिना इसके किस्त रुकी रह सकती है।
5. डिटेल्स अपडेट न होना
बैंक या आधार की जानकारी में बदलाव करके उसे अपडेट न करना भी बड़ी वजह है।
पीएम किसान योजना: शिकायत कहां और कैसे दर्ज करें?
अगर आपको अब तक पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त का पैसा बैंक खाते में नहीं मिला है, तो घबराएं नहीं। आप इसकी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। टोल-फ्री हेल्पलाइन 011-23381092 और ईमेल pmkisan-ict@gov.in आपके काम आएगी। अब किसानों की मदद के लिए PM Kisan E-Mitra नाम का एक AI चैटबॉट भी लॉन्च किया गया है, जो सवालों के जवाब तुरंत देता है और जानकारी पाने की प्रक्रिया को आसान बनाता है।
किस्त का स्टेटस कैसे चेक करें?
- सबसे पहले वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
- होमपेज का 'Know Your Status' आप्शन देखें और उसे क्लिक करें।
- अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी दर्ज करें और "Get OTP" बटन पर टैप करें।
- OTP दर्ज करते ही आपकी किस्त की स्थिति दिखाई देगी।