सार

PM Kisan 20th Installment News: किसानों को PM किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का इंतजार है। जानिए कब आएगी किस्त और लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें।

PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment Update: किसानों की आर्थिक मदद के लिए लाई गई केंद्र सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 19 किस्तें जारी की जा चुकी हैं। अब किसानों को 20वीं किस्त का इंतजार है। इस योजना के तहत सरकार हर साल किसानों को 6000 रुपए की मदद देती है। ये पैसा 2000 रुपए की तीन किस्तों में सीधे किसानों के खाते में भेजा जाता है। जानें कब जारी होगी अगली किस्त।

किसानों के खाते में कब पहुंचेगा 20वीं किस्त का पैसा

बता दें कि किसानों के खाते में 20वीं किस्त का पैसा जून, 2025 में आ सकता है। हालांकि, अभी तक इसके लिए कोई डेट तय नहीं की गई है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर से एक क्लिक के जरिये 19वीं किस्त के 22000 करोड़ रुपए 9.80 करोड़ किसानों के खाते में भेजे थे। सरकार ने PM-किसान योजना के तहत अब तक कुल 3.68 लाख करोड़ रुपए किसानों में खातों में ट्रांसफर किए हैं।

किन किसानों की 20वीं किस्त का पैसा अटक सकता है?

वो किसान जिन्होंने अब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में e-KYC और भू-लेखों का सत्यापन नहीं करवाया है। उन किसानों के अकाउंट में भी पैसा नहीं आएगा, जिनके एप्लिकेशन फॉर्म या तो अधूरे हैं या उनमें कोई गलती है।

पैसा आएगा या नहीं, लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम

PM Kisan सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी लिस्ट में आपका नाम होना जरूरी है। अगर आप भी इस लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते हैं तो कुछ आसान स्टेप फॉलो कर पता कर सकते हैं।

1- सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।

2- अब होमपेज पर Farmers Corner सेक्शन में जाएं।

3- अब आपको किसान भाई Beneficiary List पर क्लिक करना है।

4- फिर अपना राज्य, जिला, तहसील, ब्लॉक और गांव का नाम भरें।

5- अब Get Report पर क्लिक करके आगे बढ़ें और किसान लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम-स्टेटस चेक करें।