सार

पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त का इंतज़ार कर रहे किसानों के लिए ज़रूरी खबर। फरवरी 2025 में आ सकती है अगली किस्त। ई-केवाईसी और भू-लेख वेरिफिकेशन करवाना ज़रूरी।

PM Kisan yojana: देश के तमाम किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आने वाली 19वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगली किस्त फरवरी 2025 में किसी भी तारीख को जारी की जा सकती है। हालांकि, अभी इसकी ऑफिशियल डेट अनाउंस नहीं हुई है। बता दें कि इस योजना के तहत किसानों को हर साल तीन किस्त के रूप में 2000 रुपए की रकम सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है।

क्या है पीएम किसान योजना का मकसद

पीएम किसान योजना मोदी सरकार ने फरवरी 2019 में लॉन्च की थी। इस स्कीम के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है। पीएम किसान योजना का मकसद छोटे किसानों को वित्तीय सहायता देना है, ताकि कृषि उत्पादकता में सुधार होने के साथ ही उनकी रोजी-रोटी को सुरक्षित बनाया जा सके।

किन किसानों के खाते में आएगा 19वीं किस्त का पैसा?

बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत 9.5 करोड़ से ज्यादा किसान रजिस्टर्ड हैं। सरकार ने 19वीं किस्त के लिए 20 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का आवंटन किया है। जानते हैं किन किसानों के खाते में आएगा 19वीं किस्त का पैसा।

1- ऐसे किसान जिन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में ई-केवाईसी और भू-लेखों का वेरिफिकेशन करवा लिया है।

2- उन्हीं किसानों के खाते में पैसा आएगा, जिनके एप्लिकेशन फॉर्म में किसी तरह की कोई मिस्टेक नहीं है।

8th Pay Commission: जनवरी 2026 से कितनी बढ़ जाएगी सैलरी, ऐसे करें कैल्कुलेट

लाभार्थी लिस्ट में कैसे चेक करें अपना नाम

सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।

अब होमपेज पर Farmers Corner सेक्शन पर क्लिक करें।

अब किसान भाई Beneficiary List पर क्लिक करें।

इसके बाद स्टेअ, डिस्ट्रिक्ट, तहसील, ब्लॉक और गांव का नाम डालें।

अब Get Report पर क्लिक कर आगे बढ़ें और किसान लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम-स्टेटस देखें।

ये भी देखें : 

चुटकियों में मालामाल! चंद घंटे और Tata के इस शेयर ने हिला दिया बाजार

मल्टीबैगर का बाप! शेयर जिसने चुटकियों में 1 लाख के बना दिए 423 करोड़