PM Kisan Yojana Update: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त के इंतजार के बीच कई किसानों के मन में सवाल उठ रहा है कि अगर जमीन पिता के नाम है तो क्या इस योजना का लाभ मिलेगा? जानिए सरकार की शर्तें और नियम...
PM Kisan 21st Installment Date and Rules: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत करोड़ों किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपए की किस्त दी जाती है। अब सभी किसानों को 21वीं किस्त का इंतजार है, जो दिवाली से पहले आने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार 20 अक्टूबर तक किसानों के खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकती है। हालांकि, इसके लिए जरूरी है कि आपके दस्तावेज और जमीन की स्थिति पूरी तरह से सही हों। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल कि अगर जमीन पिता के नाम है तो क्या पीएम किसान का लाभ मिलेगा? आइए जानते हैं जवाब और योजना के नियम...
पीएम किसान की 21वीं किस्त कब आएगी?
अगर आपका नाम, जमीन रिकॉर्ड और KYC अपडेट जैसी सभी जानकारियां सही हैं तो सरकार दिवाली (21 अक्टूबर) से पहले ही आपके खाते में 2,000 रुपए ट्रांसफर कर सकती है। इस बार किस्त में थोड़ी देरी जरूर हुई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में उम्मीद जताई जा रही है कि 20 अक्टूबर तक किस्त जारी हो सकती है।
पीएम किसान योजना का नियम क्या कहता है?
बहुत से किसानों के मन में सवाल है कि 'मेरे पिता के नाम पर जमीन है, क्या मुझे पीएम किसान योजना का फायदा मिल सकता है?' इसका जवाब है नहीं, अगर जमीन सिर्फ आपके पिता के नाम है और आपने अभी तक वारिस या सह-स्वामी के रूप में नाम दर्ज नहीं कराया है, तो आपको पीएम किसान का लाभ नहीं मिलेगा।
PM किसान को लेकर सरकार की शर्तें क्या कहती हैं?
- पीएम किसान योजना का लाभार्थी वही किसान होगा जिसके नाम जमीन दर्ज है। यानी राजस्व रिकॉर्ड में जमीन का मालिक वही व्यक्ति होना चाहिए।
- अगर पिता के नाम पर जमीन है, तो लाभ पिता के बैंक खाते में ही आएगा, बेटे के नहीं।
- अगर पिता की मृत्यु हो गई है, तो बेटे-वारिस को मृत्यु प्रमाण पत्र और उत्तराधिकार दस्तावेज लगाकर जमीन अपने नाम करानी होगी।
- नामांतरण (Mutation) की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही नया लाभार्थी पीएम किसान पोर्टल पर अपडेट किया जा सकता है।
पीएम किसान की किस्त किसके खाते में नहीं आएगी?
- जिनके KYC अपडेट नहीं हुए हैं।
- जिनकी आधार और बैंक अकाउंट डिटेल्स मेल नहीं खा रही हैं।
- जिनका जमीन रिकॉर्ड अपडेट नहीं है या किसी और नाम पर है।
- जिन किसानों ने गलत या अधूरी जानकारी दी है।
PM Kisan की अगली किस्त मिलेगी या नहीं? कैसे चेक करें
- pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
- 'Beneficiary Status' पर क्लिक करें।
- अपना आधार नंबर-मोबाइल नंबर डालें।
- स्क्रीन पर दिख जाएगा कि आपके खाते में 2,000 रुपए की 21वीं किस्त आने वाली है या नहीं।
इसे भी पढ़ें- PM Kisan: दिवाली से पहले या बाद जानें कब आएगी पीएम किसान की 21वीं किस्त
इसे भी पढ़ें- PM Kisan: 1 मिनट में जानें आपका नाम हटाया गया या नहीं, यहां चेक करें लाइव स्टेटस
