PM Kisan : 20वीं किस्त से पहले किसान भाई क्लियर कर लें ये 10 बड़े डाउट
PM Kisan Latest Update : देश के 9 करोड़ से ज्यादा किसान PM KISAN योजना से जुड़े हैं। सभी की निगाहें 20वीं किस्त पर हैं। आखिरी किस्त 24 फरवरी 2025 को आई थी। ऐसे में जानिए अगली किस्त की अपडेट और इस योजना से जुड़े टॉप 10 पूछे जाने वाले सवालों के जवाब..
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

PM किसान योजना की 20वीं किस्त कब तक आएगी?
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त 2025 को वाराणसी दौरे पर रहेंगे। उम्मीद है कि इसी दिन PM किसान योजना की 20वीं किस्त जारी की जा सकती है। पिछले साल भी प्रधानमंत्री ने 17वीं किस्त खरीफ सीजन में वाराणसी से ही लॉन्च की थी, इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार भी ऐसा हो सकता है। हालांकि, सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है।
PM किसान योजना की पिछली किस्त कब आई थी?
19वीं किस्त इसी साल 24 फरवरी को किसानों के खातों में ट्रांसफर की गई थी। इस किस्त के बाद से ही किसानों को अगले 2,000 रुपए का बेसब्री से इंतजार है। योजना के अनुसार हर 4 महीने में एक किस्त आती है, ऐसे में मई–जून में अगली किस्त आ जानी चाहिए थी, लेकिन अभी तक नहीं आई है।
PM किसान योजना में सालाना कितनी किस्तें मिलती हैं?
साल में तीन बार हर किसान को दो-दो हजार रुपए मिलते हैं यानी साल में कुल 6,000 रुपए खाते में आते हैं। आमतौर पर किस्तें फरवरी–मार्च, जून–जुलाई और नवंबर–दिसंबर में आती हैं। लेकिन समय-समय पर यह शेड्यूल बदलता रहता है।
पीएम किसान की किस्त पाने के लिए क्या e-KYC जरूरी है?
हां, पूरी तरह से जरूरी है। अगर आपकी e-KYC पूरी नहीं हुई है, तो आपकी किस्त रोकी जा सकती है। e-KYC के बिना आपका नाम बेनिफिशियरी लिस्ट (Beneficiary List) से हट भी सकता है। आप https://pmkisan.gov.in पर जाकर OTP के माध्यम से e-KYC अपडेट कर सकते हैं।
PM किसान योजना की 20वीं किस्त कौन-कौन से किसानों को मिलेगी?
- जिन किसानों ने योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराया है।
- जिनकी जमीन वैध यानी राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज हैं।
- जिनकी e-KYC पूरी है।
- जिनके बैंक खातों में आधार और NPCI मैपिंग है।
- जिनके डॉक्यूमेंट्स वैरिफाइड हैं।
PM किसान योजना का स्टेटस कैसे चेक करें?
pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
Menu में 'Beneficiary Status' ऑप्शन चुनें।
अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करें।
Captcha भरें और 'Get Data' पर क्लिक करें।
आपके खाते में किस्त आई है या नहीं, यहां सारी डिटेल्स दिखाई देगी।
अगर पीएम किसान की किस्त नहीं आई तो क्या करें?
- e-KYC स्टेटस चेक करें।
- बैंक अकाउंट में NPCI मैपिंग है या नहीं देखें।
- नजदीकी CSC सेंटर जाकर हेल्प लें।
- कृषि विभाग से संपर्क करें।
PM किसान में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- PM किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
- 'New Farmer Registration' विकल्प पर क्लिक करें।
- आधार, मोबाइल, बैंक डिटेल्स भरकर आवेदन करें।
- आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।
क्या किराए पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसान योजना के हकदार हैं?
अगर कोई किसान किराए पर जमीन लेकर खेती करता है तो वो प्रधानमंत्री किसान योजना का हकदार नहीं है। सिर्फ वही किसान 2,000 रुपए पा सकते हैं, जिनके नाम पर खेती योग्य जमीन राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है।
क्या PM किसान योजना में मोबाइल नंबर बदल सकते हैं?
हां, आप अगर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अपना मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं तो CSC सेंटर पर जाकर या लोकल कृषि अधिकारी से संपर्क करके नंबर अपडेट करवा सकते हैं।