क्रेडिट स्कोर 600 से कम है? फिर भी ऐसे पा सकते हैं पर्सनल लोन
Personal Loan for Bad Credit Score: फेस्टिव सीजन में पर्सनल लोन लेना चाहते हैं लेकिन आपका क्रेडिट स्कोर 600 से कम है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। सही प्लानिंग और भरोसेमंद लेंडर चुनकर आप आसानी से लोन पा सकते हैं। जानिए इसके लिए क्या करना होगा...

600 से कम क्रेडिट स्कोर पर पर लोन मिलना मुश्किल क्यों होता?
बैंक्स और NBFCs (नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियां) आपके क्रेडिट स्कोर, रिपेमेंट हिस्ट्री और फाइनेंशियल बिहेवियर देखकर तय करते हैं कि आप लोन के लिए भरोसेमंद हैं या नहीं। अगर स्कोर 600 से कम है, तो लेंडर को लगता है कि लोन वापस न मिलने का रिस्क ज्यादा है। इसलिए वो या तो लोन को रिजेक्ट कर देते हैं या फिर ज्यादा इंटरेस्ट रेट, कम लोन अमाउंट और सख्त टर्म्स एंड कंडीशंस के साथ अप्रूवल देते हैं।
कम क्रेडिट स्कोर पर लोन अप्रूवल के चांसेस कैसे बढ़ाएं?
सिक्योर्ड लोन चुनें: अगर आप कोलैटरल (जैसे प्रॉपर्टी, गोल्ड या फिक्स्ड डिपॉजिट) के बदले लोन लेते हैं, तो अप्रूवल की संभावना बढ़ जाती है।
को-एप्लिकेंट या गारंटर जोड़ें: किसी ऐसे व्यक्ति को शामिल करें जिसका क्रेडिट स्कोर अच्छा हो। इससे लेंडर का भरोसा बढ़ेगा।
सैलरी स्लिप और इनकम प्रूफ तैयार रखें: रेगुलर इनकम दिखाने से बैंक को यकीन होता है कि आप समय पर EMI भर पाएंगे।
छोटा लोन अमाउंट और कम टेन्योर चुनें: कम रकम और छोटी अवधि का लोन लेने से अप्रूवल जल्दी मिलता है और ब्याज भी कम लगता है।
पर्सनल लोन कहां से लें?
एक्सपर्ट्स के अनुसार, हमेशा लोन RBI से रजिस्टर्ड लेंडर से ही लोन लें। इससे टांसपरेंसी बनी रहती है और सुरक्षा भी मिलती है। रिजर्व बैंक के मुताबिक करीब 1,600 डिजिटल लेंडिंग ऐप्स रेगुलेटेड हैं। अगर आप 1 लाख रुपए का लोन 24 महीने के लिए लेते हैं, तो आमतौर पर प्रोसेसिंग फीस 0.5-4% और 18% GST, इंटरेस्ट रेट 14%-24% सालाना होती है, जिसकी EMI 4,800–5,300 रुपए के बीच आती है। लेट पेमेंट पेनल्टी ओवरड्यू अमाउंट पर 1–2% मंथली लगता है
लोन लेने से पहले क्या चेक करें?
- लेंडर का नाम RBI की लिस्ट में है या नहीं
- कस्टमर रिव्यू और रेटिंग्स
- हिडन चार्जेस या प्रोसेसिंग फीस
- टोटल इंटरेस्ट कॉस्ट और फाइनेंसिंग टर्म्स
- आप चाहें तो ऑनलाइन कंपैरिजन वेबसाइट्स पर जाकर अलग-अलग बैंकों के पर्सनल लोन रेट्स की तुलना भी कर सकते हैं।
लोन कैसे मैनेज करें?
- समय पर EMI भरें, ताकि पेनल्टी और स्कोर डैमेज से बच सकें।
- एक से ज्यादा लोन एक साथ न लें।
- ज्यादा खर्च से बचें, खासकर अगर आपका बजट टाइट है।
- कस्टमर केयर से सलाह लें अगर किसी EMI को लेकर परेशानी हो।
- थोड़ी सावधानी और सही वित्तीय आदतों के साथ 600 से कम क्रेडिट स्कोर पर भी पर्सनल लोन पाना और उसे अच्छे से मैनेज कर सकते हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सिर्फ शैक्षणिक और सामान्य जागरूकता के उद्देश्य से है। यह किसी भी तरह का वित्तीय या निवेश संबंधी सलाह (Financial Advice) नहीं है। लोन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या बैंक प्रतिनिधि से पूरी जानकारी जरूर लें। लोन की शर्तें, ब्याज दरें और शुल्क अलग-अलग बैंकों और लेंडिंग संस्थाओं के अनुसार बदल सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- पर्सनल लोन के 5 इनसाइड सीक्रेट्स, जो हर किसी को जानने चाहिए
इसे भी पढ़ें- Car Loan Offers: दिवाली पर 8% से कम ब्याज पर लोन दे रहे ये 10 बैंक