सार

एक 33 रुपए का शेयर रॉकेट बन सकता है। इस शेयर पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश हैं। आने वाले समय में जबरदस्त रिटर्न मिलने की उम्मीद जताई है। हालांकि, तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद स्टॉक प्राइस में गिरावट है।

बिजनेस डेस्क : 33 रुपए का एक शेयर शानदार रिटर्न दे सकता है। ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इसमें भागने की जबरदस्त पोटेंशियल है, जो आने वाले समय में करीब 75% तक का प्रॉफिट दे सकता है। यह शेयर उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) का है, जिसके तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म सेंट्रम ब्रोकिंग बुलिश हैं। आने वाले क्वार्टर में इसमें ज्यादा सुधार की उम्मीद जताई गई है। आइए जानते हैं इस बैंक शेयर का टारगेट...

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक शेयर की कीमत 

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का शेयर गुरुवार तक 35 रुपए के रेंज में कारोबार कर रहा था। हालांकि, हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 24 जनवरी को इसमें करीब 5% की गिरावट आई है और सुबह 11 बजे तक शेयर 32.88 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। यह रेंज शेयर का 52 वीक्स लो के करीब है। पिछले कुछ समय से ओवरऑल माइक्रो फाइनेंस लेंडिंग पर काफी दबाव देखने को मिल रहा है, जिसका असर इस सेगमेंट की सभी कंपियों पर है। ब्रोकरेज का मानना है कि FY26 में MFI के बिजनेस में सुधार हो सकता है। Q4 तक यह दबाव हट सकता है और शेयर भाग सकता है।

शेयर या अजूबा..? सिर्फ 2 रुपए कीमत, रिटर्न अमेजिंग

कहां तक जाएगा शेयर का भाव 

सेंट्रम ब्रोकिंग ने उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर को बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट टारगेट (Ujjivan Small Finance Bank Share Price Target) 58 रुपए से बढ़ाकर 59 रुपए कर दिया है। अभी यह शेयर 32 रुपए की रेंज में चल रहा है। इस हिसाब से शेयर करीब 75% का अपसाइडर दिखा सकता है। इस शेयर का हाई लेवल 63 रुपए है, जो दिसंबर 2023 में बना था। 13 जनवरी 2025 को शेयर ने 32 रुपए का 52 वीक लो बनाया था।

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का तिमाही रिजल्ट

तीसरी तिमाही में इस स्मॉल फाइनेंस बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 64% गिरकर 109 करोड़ रुपए रहा है। नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 3.1% बढ़कर 887 करोड़ रुपए पहुंचा है। ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 457 करोड़ से 359 करोड़ रुपए पर आ गया है। बैंक का क्रेडिट कॉस्ट सालाना आधार पर 1.99% से बढ़कर 2.93% पहुंचा है।

नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

ये है असली मल्टीबैगर स्टॉक! महज छह महीने में 1000% से ज्यादा रिटर्न 

 

एज इज जस्ट अ नंबर! दादाजी ने इन 3 शेयर से कमा डाले 100 करोड़