सार
एक पेनी स्टॉक में जबरदस्त तेजी है। बड़ी डील के बाद इस शेयर में लगातार उछाल आ रहा है। ऐसे में निवेशकों के लिए कमाई का अच्छा मौका हो सकता है।
बिजनेस डेस्क : जब शेयर बाजार का सेंटिमेंट गड़बड़ाया हुआ है। कई बड़े स्टॉक लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। तब 5 रुपए से भी सस्ते एक स्टॉक ने धूम मचा दी है। एक खबर के बाद शेयर में जबरदस्त तेजी आई है। सेलविन ट्रेडर्स कंपनी के इस पेनी स्टॉक (Penny Stock) पर निवेशकों की नजरे गड़ गई हैं। शुक्रवार,24 जनवरी को यह शेयर (Sellwin Traders Share Price) 0.45% की तेजी के साथ 4.62 रुपए पर बंद हुआ। आइए जानते हैं इस शेयर के भागने का कारण और इसकी रिटर्न हिस्ट्री...
बड़ी डील के बाद भागा पेनी स्टॉक
सेलविन ट्रेडर्स एक माइक्रोकैप डायवर्सिफाइड कमर्शियल सर्विसेज कंपनी है। दो हफ्ते से इसके शेयर भाग रहे हैं। अब तक इसमें 13 परसेंट तक का उछाल आ चुका है। इसके पीछे का कारण हाल ही में कंपनी की एक डील है। एक्सचेंज पर दी गई जानकारी के अनुसार, सेलविन ट्रेडर्स, सुभश्री ओवरसीज में कुछ हिस्सेदारी रखेगी। कंपनी ने 250 करोड़ रुपए के सुभश्री ग्रुप के साथ MoU की जानकारी दी। हालांकि, कंपनी ने शेयरहोल्डिंग का खुलासा नहीं किया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि होल्डिंग कंपनी एक निदेशक नियुक्त कर सकती है, जबकि सहायक कंपनी बोर्ड में दो निदेशक नियुक्त कर सकती है।
सेलविन ट्रेडर्स कितनी मजबूत कंपनी
सेलविन ट्रेडर्स ने हाल ही में UAE के सेकॉर्बिट FZCO के साथ इक्विटी बॉन्ड और अन्य एसेट्स के लिए 3 मिलियन डॉलर यानी करीब 26 करोड़ रुपए के ब्लॉकचेन बेस्ड टोकनाइजेशन प्लेटफॉर्म डेवलप करने के लिए एक डील साइन की है। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 90% तक बढ़ा है, जो एक साल में 9.5 करोड़ से बढ़कर 17.42 करोड़ रुपए पहुंच गया है।
अंडररेटेड शेयर ने गर्दा उड़ा दिया! 8 रुपए से पहुंचा 800 पार, रिटर्न WOW
शुभश्री ओवरसीज क्या करती है
शुभश्री ओवरसीज रेडीमेड गारमेंट्स, टेक्सटाइल्स, इमिटेशन ज्वैलरी और फूड प्रोडक्टस् का निर्यात करती है। इसकी कंपनी MS फैशंस वियर केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त स्टार एक्सपोर्ट हाउस है। इस कंपनी का औसत कारोबार 250 करोड़ का है।
शेयर की रिटर्न हिस्ट्री
सेलविन ट्रेडर्स के शेयर अभी 5 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा हैं। शुक्रवार को शेयर बाजार खुलने पर इसकी कीमत 4.69 रुपए थी, जो बाद में 4.75 रुपए के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। एक हफ्ते में इस शेयर में 4 परसेंट की तेजी आ चुकी है। एक साल में इस शेयर ने 61 परसेंट से ज्यादा और 2 साल में 59 परसेंट का रिटर्न दिया है।
नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
जैसा नाम, वैसा काम...अडानी का सिर्फ एक शेयर लगाएगा पैसों का अंबार!
हर शेयर पर ₹2500 का मुनाफा, रिटर्न देने में सबका बाप! क्या आपके पास है ये स्टॉक