सार

7 रुपए के शेयर ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। पांच साल में इस शेयर ने 4,900% का धमाकेदार मुनाफा कराया है। इससे कई इन्वेस्टर्स ने करोड़ों रुपए छापा है।

बिजनेस डेस्क : मदमस्त चाल चलने वाले 7 रुपए वाले एक शेयर ने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। 5 साल में इस शेयर ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Stock) दिया है। यह शेयर ओनिक्स सोलर एनर्जी लिमिटेड (Onix Solar Energy Ltd ) का है। बुधवार, 22 जनवरी की सुबह 11.30 बजे तक शेयर करीब 2% की तेजी के साथ 365.55 रुपए पर कारोबार कर रहा है। आइए जानते हैं इस शेयर के अब तक के रिटर्न को...

खजाना भरने वाला पेनी स्टॉक 

ओनिक्स सोलर एनर्जी के एक शेयर की कीमत (Onix Solar Energy Limited Share Price) पांच साल पहले करीब 7 रुपए हुआ करती थी, जो आज 365 रुपए पर पहुंच चुकी है। इस दौरान निवेशकों को 4,900 परसेंट का शानदार रिटर्न मिला है। मतलब अगर पांच साल पहले 2019 में किसी निवेशक ने दो लाख रुपए भी इस शेयर में लगाकर छोड़ दिया होता, तो आज उसकी वैल्यू एक करोड़ रुपए हो गई होती।

ओनिक्स सोलर एनर्जी का हाई लेवल 

मंगलवार, 21 जनवरी को ओनिक्स सोलर एनर्जी के शेयर तब चर्चा में आए, जब BSE पर 1.99 प्रतिशत की तेजी के साथ 358.40 रुपए के इंट्राडे हाई लेवल पर बंद हुए। इसके बाद बुधवार को भी धमाकेदार शुरुआत करते हुए शेयर 365 रुपए के भी पार निकल गया। इस शेयर का 52 वीक्स हाई लेवल 358.40 रुपए और 52 वीक लो लेवल 51 रुपए है।

बाजार का हीरो! 7 रुपए का शेयर 1400 पार...60 हजार बन गए 1Cr 

3 साल में कमाल का रिटर्न 

70 करोड़ मार्केट कैप वाली कंपनी ओनिक्स सोलर एनर्जी लिमिटेड के शेयरों ने पिछले कुछ सालों में कमाल का रिटर्न दिया है। पिछले एक हफ्ते में ही इसमें 27.42 परसेंट की तेजी आ चुकी है। एक महीने के दौरान शेयर 16.50 प्रतिशत और एक साल के दौरान 739.53 फीसदी कमजोर भले हुआ है लेकिन इसका लॉन्ग टर्म रिटर्न जबरदस्त रहा है। तीन साल में इस शेयर ने निवेशकों को गजब का फायदा कराया है। इस दौरान शेयर में 15,881.71 का उछाल आया है.

नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

पावर और पैसे का बेजोड़ कॉम्बो ये स्टॉक! 5 साल में दिए करोड़ों छाप 

 

महंगे शेयर छोड़िए, Cheap and Best हैं 4 PSU STOCKS! सिर्फ ₹100-200 में