सार
35 रुपए वाले शेयर ने 6 महीने 600% का तगड़ा रिटर्न दिया है। 3 साल में निवेशकों को 22,000% का मुनाफा हुआ है। अब कंपनी बोनस शेयर देने जा रही है।
बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार (Share Market) में 35 रुपए के एक शेयर ने छह महीने में ही निवेशकों की चांदी कर दी है। इस दौरान 600% का जोरदार रिटर्न मिला है। मल्टीबैगर बना ये शेयर पदम कॉटन यार्न (Padam Cotton Yarns) का है। कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर (Bonus Share) देने जा रही है। इसका मतलब निवेशकों को एक पर एक शेयर फ्री मिलने वाला है। जिसकी वजह से इस शेयर की चर्चा बढ़ गई है। आइए जानते हैं इस शेयर की प्राइस और अब तक का रिटर्न...
पदम कॉटन यार्न शेयर की कीमत
पदम कॉटन यार्न शेयर का भाव (Padam Cotton Yarns Share Price) 6 महीने पहले महज 35 रुपए थी, जो शुक्रवार, 29 नवंबर 2024 को 2% की तेजी के साथ 244.90 रुपए पर बंद हुआ। मतलब निवेशकों को 600% से भी ज्यादा का रिटर्न मिला है।
पदम कॉटन यार्न बोनस शेयर
पदम कॉटन यार्न कंपनी सूत और एग्रीकल्चर इक्विपमेंट का कारोबार करती है। कंपनी कपड़े से जुड़ी कंसल्टेंसी प्रोवाइड करने का काम भी करती है। इस कंपनी का मार्केट कैप (Padam Cotton Yarns Market Cap) 115.81 करोड़ रुपये का है। 27 नवंबर को कंपनी के बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर इशू करने को मंजूरी दी गई। कंपनी ने अभी तक इसकी रिकॉर्ड डेट की जानकारी नहीं दी है।
पदम कॉटन यार्न शेयर का रिटर्न
इस पेनी स्टॉक ने तीन साल में मल्टीबैगर रिटर्न देकर निवेशकों को अमीर बना दिया है। तीन साल में इसका रिटर्न 22,000% का है। पिछले एक महीने में इसने 42% का मुनाफा कराया है। इस साल अब तक शेयर 400% से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है। वहीं, एक साल में इसका रिटर्न 355% और 5 साल में निवेशकों को 2,000% से ज्यादा का मुनाफा हुआ है।
नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
चंद साल में 900% बढ़ा दी दौलत, कमाल का निकला 5 रुपए वाला ये छुटकू शेयर
मानो या ना मानो! महज 14 महीने में 27 रुपए के शेयर ने बनाया करोड़पति