सार
15 रुपए से सस्ते एक पेनी स्टॉक ने पिछले पांच सालों में 15000% का धमाकेदार रिटर्न दिया है। यह शेयर अभी 2,000 रुपए के रेंज में कारोबार कर रहा है। शुक्रवार, 21 फरवरी को भी शेयर में तेजी आई।
Multibagger Stock : एक तरफ शेयर मार्केट अपना मोमेंटम नहीं पकड़ पा रहा है तो दूसरी तरफ एक मल्टीबैगर स्टॉक रिटर्न पर रिटर्न दिए जा रहा है। शुक्रवार को बाजार में गिरावट के बावजूद इस शेयर ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया। पिछले पांच साल में शेयर करीब 15000% का जबरदस्त रिटर्न दे चुका है। अभी भी इसमें तेजी बनी हुई है। यह शेयर Indo Thai Securities Ltd का है। अभी स्टॉक 2,000 रुपए की रेंज में है, जो 2020 में 15 रुपए से भी सस्ता हुआ करता था।
Indo Thai Securities Share की कीमत
शुक्रवार, 21 फरवरी को इंडो-थाई सिक्योरिटीज का शेयर (Indo Thai Securities Share Price) 1,993 रुपए के हरे निशान पर बंद हुआ। पांच साल में इसने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस दौरान निवेशकों को 14825% का धांसू रिटर्न मिला है।
15 रुपए से सस्ते स्टॉक का धांसू रिटर्न
साल 2020 में Indo Thai Securities Ltd का शेयर सिर्फ 13.40 रुपए का हुआ करता था, जो आज 2,000 रुपए के करीब पहुंच गया है। साल 2021 में शेयर में 1,205% का शानार उछाल आया। इसके बाद 2022 में 456% और 2024 में 53% तक बढ़ चुका है। सितंबर 2024 में शेयर 80.46% और अगस्त 2024 में 55.51% तक बढ़ गया था।
चिल्लर में कीमत, जिसने खरीदा शेयर जागी किस्मत, छाप दिए 2.5 करोड़!
पेनी स्टॉक ने कमाकर दिए 1.5 करोड़
Indo Thai Securities के शेयर में अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले केवल 1 लाख रुपए लगा दिए होते तो आज वह 1.50 करोड़ रुपए का मालिक होता। पांच साल पहले पेनी स्टॉक में इसकी गिनती हुआ करती थी और ज्यादातर लोग इसे जानते भी नहीं थे लेकिन इसके मल्टीबैगर रिटर्न ने निवेशकों को करोड़पति बनाया है।
Indo Thai Securities Ltd : क्या करती है
इंडो थाई सिक्योरिटीज लिमिटेड की स्थापना 1995 में हुई थी। यह देश की प्रमुख NSE-BSE फुल-सर्विस ब्रोकरेज फर्म है। इसका मार्केट कैप 2,200 करोड़ रुपए का है। कंपनी का ग्रुप 16 तरह का कारोबार करती है। इसका रियल एस्टेट, ग्रीन टेक्नोलॉजी और IFSC जैसे सेक्टर्स में भी निवेश है। कंपनी हाई-नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स, कॉरपोरेट्स और निवेशकों को पर्सनलाइज्ड इन्वेस्टमेंट और फाइनेंशियल सर्विसेज भी देती है।
नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
5 साल, दो रुपए वाले शेयर का कमाल! मल्टीबैगर जिसने 206 गुना किया पैसा
भौकाल जबरा हय! 4 रुपए वाला शेयर 500 के पार, पैसा लगाने वाले मालामाल