सार

₹1.50 से कम कीमत वाला पेनी स्टॉक इन दिनों चर्चा में है। लगातार अपर सर्किट लगाकर निवेशकों को अट्रैक्ट कर रहा है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि शेयर अच्छा-खासा रिटर्न दे सकता है।

बिजनेस डेस्क : क्या आप भी किसी पेनी स्टॉक (Penny Stock) की तलाश में हैं, जो कम समय में मालामाल बना दे? 1.50 रुपए से कम एक शेयर से काफी उम्मीदें जताई जा रही हैं। माना जा रहा है कि यह शेयर आने वाले समय में कुछ बड़ा करके दिखा सकता है। गुरुवार, 16 जनवरी को शेयर बाजार (Share Market) के सुधरते सेंटिमेंट में इस स्टॉक ने ताबड़तोड़ तेजी आई। बुधवार को भी इसने अपर सर्किट हिट की। इस सस्ते स्टॉक का नाम अंटार्कटिका है, जो जोश में नजर आ रहा है।

अपर सर्किट हिट कर रहा पेनी स्टॉक 

बुधवार 16 जनवरी 2025 को अंटार्कटिका लिमिटेड का शेयर (Antarctica Limited Share Price) 4.58% बढ़कर 1.37 रुपए पर पहुंचा। इस शेयर का 52 वीक्स हाई लेवल 2.48 रुपए और 52 वीक्स लो लेवल 1.23 रुपए है। 20.3 करोड़ मार्केट कैप वाली इस कंपनी का शेयर लगातार भाग रहा है। बुधवार, 15 जनवरी को भी इस शेयर में करीब 5 फीसदी का उछाल आया था।

करोड़पति वॉचमैन की कहानी! जानें 3 शेयरों ने कैसे चमका दी किस्मत

बुधवार को शेयर में आई जबरदस्त तेजी 

अंटार्कटिका लिमिटेड के शेयर की पहले की क्लोजिंग 1.25 रुपए थी। बुधवार, 15 जनवरी को इस शेयर ने 1.27 रुपए से 1.31 पैसे पर पहुंची। पिछले एक साल के दौरान शेयर 1.23 रुपए से बढ़कर 2.48 रुपए पर पहुंचा। हालांकि, अभी इसमें काफी करेक्शन आया है। बुधवार को ही 47,800 स्टॉक्स की ट्रेडिंग की गई थी।

क्या कर्ज फ्री कंपनी है अंटार्कटिका लिमिटेड 

अंटार्कटिका लिमिटेड में विदेशी निवेशकों (FIIs) का हिस्सा .46 फीसदी का है, जबकि घरेलू निवेशकों (DIIs) की कंपनी में हिस्सेदारी 0.21 फीसदी है। इस कंपनी में प्रमोटर्स का हिस्सा 0.96 प्रतिशत के आसपास है। अंटार्कटिका लिमिटेड कंपनी पर मौजूदा समय पर 2.58 करोड़ रुपए का कर्ज है। हालांकि, उम्मीद है कि यह अपने हाई लेवल को फिर से छू सकता है। अगर ऐसा हुआ तो करीब 1 रुपए वाले इस शेयर से निवेशकों को अच्छा-खासा रिटर्न मिल सकता है।

नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें

करोड़पति बनाने की कुव्वत! शेयर जिसने 2 साल में बनाया 13 गुना अमीर

 

45 रुपए के शेयर ने दिया 2600 गुना रिटर्न, कहानी देश के सबसे महंगे Stock की