देश का आम बजट 2023 बुधवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश कर दिया है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बजट को भारत की आर्थिक महाशक्ति बनने की दिशा में बड़ा कदम बताया है। योगी ने कहा कि आज पेश किया गया आम बजट न्यू इंडिया की समृद्धि का एक नया संकल्प भी है। आदित्यनाथ ने कहा कि यह अंत्योदय का विजन' और 130 करोड़ भारतवासियों की पूरी तरह से सेवा का लक्ष्य दर्शाता है। इसमें , गरीबों, किसानों, नौजवानों और महिलाओं का भी ध्यान रखा गया है।
- Home
- Business
- Money News
- Union Budget 2023-24: आयकर में बड़ी छूट, महिलाओं-बुजुर्गों के लिए खुशखबरी, बीजेपी ने बजट को क्रांतिकारी बताया
Union Budget 2023-24: आयकर में बड़ी छूट, महिलाओं-बुजुर्गों के लिए खुशखबरी, बीजेपी ने बजट को क्रांतिकारी बताया
-1675246580697.jpg?impolicy=All_policy&im=Crop,rect=(0,0,710,400);Resize=(380,220))
Union Budget 2023. संसद के बजट सत्र में 1 फरवरी को यूनियन बजट 2023-24 पेश किया गया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट पेश किया है। बजट में खेती के साथ औद्योगिक बढ़ावा, कार्बन उत्सर्जन को कम करने, रोजगार को बढ़ावा देने के साथ ही आयकर में छूट की सीमा 7 लाख तक बढ़ाई गई है। केंद्रीय बजट प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 66 फीसदी धनराशि बढ़ाई गई है। वहीं 1 करोड़ किसानों को जैविक खेती से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। पीएम मुफ्त राशन व्यवस्था को अगले 1 साल तक के लिए बढ़ा दिया गया है। वहीं 5 जी नेटवर्क के लिए 100 नए लैब बनाने का ऐलान किया गया है। डिजीलॉकर और आधार को पहचान का मेन स्रोत बनाने का ऐलान किया गया है। महिलाओं के लिए विशेष निवेश स्कीम महिला सम्मान बचत पत्र लांच किया गया है। इस योजना में 2 लाख रुपए तक 2 साल के लिए निवेश किया जा सकता है और इस पर 7.5 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा। किसानों, युवाओं के लिए भी बजट में विशेष प्रावधान किए गए हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
यूपी के सीएम योगी ने बजट को समृद्धि का एक नया संकल्प
विदेश मंत्री जयशंकर ने की बजट की जमकर तारीफ
विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि नए साल के लिए बजट व्यापार करने में आसानी को बढ़ाएगा क्योंकि इसमें KYC प्रोसेस को सरल किया गया है। इससे ग्रेटर गिफ्ट IFSC एक्टिविटी और व्यापार पुनर्वित्त (trade re-financing ) के लिए एक्जिम बैंक ( EXIM Bank ) की सहायक कंपनी स्थापित करना शामिल है। जयशंकर ने ट्वीट किया, "वित्त मंत्री @nsitharaman जी ने आज दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का बजट पेश किया। इसका वेलकम करने की कई वजह हैं। स्टार्टअप से लेकर मेडीकल फील्ड तक की खासियतें विदेश मंत्री ने गिनाईं हैं।
देश को मजबूत करेगा बजट : नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आम बजट को देश की नींव मज़बूत करने वाला बजट बताया है । तोमर ने केंद्रीय बजट ऐतिहासिक और भविष्य की स्ट्रेन्थ को और स्ट्रांग करने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि इस बजट में वित्त मंत्री ने देश के तकरीबन सभी क्षेत्रों और सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है। देश के हर वर्ग को कुछ ना कुछ जरुर दिया गया है। नागरिकों के लिए कई नए प्रावधान किए हैं। कृषि और कृषि शिक्षा का बजट इस बार करीब 1 लाख 25 हजार करोड़ रुपए है।
उम्मीदों को पूरा करने वाला बजट- पुष्कर सिंह धामी
उत्तराखंड के चीफ मिनिस्टर पुष्कर सिंह धामी ने बजट पर बोलते हुए कहा कि यह देश की जनता के साथ विश्व की उम्मीदों को भी पूरा करने वाला बजट है। ये गरीबों का बजट है, नए भारत का संकल्प इस बजट में दिखाई देता है। भारत की अर्थव्यवस्था आज 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बनी है।
लोक कल्याणकारी बजट- जेपी नड्डा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि अमृत काल का पहला बजट लोक कल्याणकारी है। यह गरीब किसानों, आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों, वंचितों, आर्थिक रूप से पिछड़े तथा मध्यम वर्ग को सशक्त और सक्षम बनाने वाला बजट है। यह बजट बच्चों की पढ़ाई, मध्यम वर्ग की कमाई और बुजुर्गों की भलाई पर बल देने वाला है।
मध्यम वर्ग की उम्मीदों पर खरा- गजेंद्र सिंह शेखावत
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिस तरह से मध्यम वर्ग की प्रतिक्रिया आ रही है, उससे पता चल रहा है कि उनमें कितना उत्साह है। वर्षों से मध्यम वर्ग का जो लंबित विषय था उसे लेकर मध्यम वर्ग प्रधानमंत्री का धन्यवाद कर रहा है।
बजट में हुई फैंसी घोषणाएं- केसी वेणुगोपाल
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि यह बजट देश की वास्तविक भावना को संबोधित नहीं करता। देश में महंगाई और बेरोजगारी बड़ी समस्या है। इसमें केवल फैंसी घोषणाएं हुई हैं। पीएम किसान योजना से सिर्फ बीमा कंपनियों को फायदा हुआ किसानों को नहीं।
निल बट्टा सन्नाटा है यह बजट- तेजस्वी
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि ये बजट निल बट्टा सन्नाटा है और बिहार के लिए कुछ नहीं है। केंद्र में बिहार के जितने सांसद हैं उन्हें शर्म से डूब जाना चाहिए। किसानों के लिए, रेलवे के लिए कुछ नहीं है। यूपीए सरकार में बिहार को जितना दिया जाता था क्या इस सरकार ने दिया?
विकसित भारत के विराट संकल्प को पूरा करने वाला बजट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अमृत काल का पहला बजट विकसित भारत के विराट संकल्प को पूरा करने के लिए एक मजबूत नींव का निर्माण करेगा। ये बजट वंचितों को वरीयता देता है। ये बजट आज की आकांक्षी समाज, गांव, गरीब, किसान, मध्यम वर्ग सभी के सपनों को पूरा करेगा।
यह चुनावी बजट है
समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा कि ये चुनावी बजट है। किसानों के लिए कुछ नहीं है। किसानों की एमएसपी की बात नहीं की है। रेलवे को पूरी तरह नज़रअंदाज़ किया गया है। आधी से ज्यादा आबादी गांव में बसती है लेकिन उनके लिए कुछ नहीं किया है। ये बहुत ही निराशाजनक बजट है।
खास लोगों के लिए है बजट
आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि मैंने वित्त मंत्री को कई बार कहा है कि जब भी बजट बनाए तो अनुच्छेद 39 को देख लें। संविधान से आंखें मूंद कर स्तुति गान वाला बजट बनाते हैं तो कुछ हासिल नहीं होगा। रोजगार के लिए आपने गोल-गोल बातें की। ये बजट खास लोगों का खास लोगों द्वारा खास तरह से बनाया बजट है।
अमृतकाल का क्रांतिकारी बजट
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि अमृतकाल का पहला बजट बहुत क्रांतिकारी है। ये समाज के हर वर्ग को राहत देने वाला है। विशेषकर मध्यम वर्ग को आयकर में राहत दी गई है, जो टैक्स स्लैब बनाया गया है वो राहत देने वाला है। युवा, महिला, वरिष्ठ नागरिक सभी को इस बजट में राहत दी गई है।
यह आम आदमी का बजट है- गौतम गंभीर
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे लगता है अमृतकाल में ये हमारा रोडमैप है। हम दुनिया में अपनी अर्थव्यवस्था को 10वें से 5वें स्थान पर ले आए इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता। वहीं पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि यह आदमी का बजट है।
महिलाओं का बढ़ा सम्मान- स्मृति ईरानी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस बजट से महिला का सम्मान बढ़ा, बच्चों और किशोरों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी की घोषणा से जिला स्तर पर बच्चे कैसे पढ़ेंगे और बढ़ेंगे इसका उल्लेख किया गया है। नारी शक्ति एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण कैसे कर सकती है इसका प्रतिबिंब आज के बजट में दिखता है।
बजट ने रखी अगले 25 वर्षों की बुनियाद
केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि यह बजट शानदार है। सरकार ने पिछले बजट को आधार बनाकर यह बजट तैयार किया है। यह अगले 25 सालों के विकास की बुनियाद रखने वाला है।
मनरेगा और महंगाई का जिक्र नहीं- शशि थरूर
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इस बजट में न तो महंगाई का जिक्र किया गया और न ही मनरेगा के बारे में कुछ कहा गया। उन्होंने कहा बजट में मूलभूत मुद्दों को इग्नोर किया गया है।
शेयर बाजार में रौनक छाई
केंद्रीय बजट पेश होने के बाद शेयर बाजार में रौनक देखी जा रही है और सेंसेक्स ने 1100 अंकों की उछाल दर्ज की है। नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूख अब्दुल्ला ने बजट की तारीफ की है।
12 से 15 लाख की आय पर 20 प्रतिशत टैक्स
वित्तमंत्री ने कहा कि 12 से 15 लाख की आय करने वालों को 20 प्रतिशत का टैक्स देना होगा।
9 लाख से उपर वालों को 45000 का टैक्स
9 लाख रुपए सालाना आय वालों को सिर्फ 45000 का टैक्स देना होगा। 15.5 लाख की सैलरी पाने वालों को 52,500 रुपए का फायदा होगा।
इनकम टैक्स में बड़ी राहत
वित्तमंत्री ने आयकर छूट की सीमा बढ़ाते हुए 7 लाख कर दी है। 7 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा।