ईकेआई एनर्जी सेर्विसेज आईपीओ (EKI Energy Services IPO) के एक लॉट में 1200 शेयर शामिल थे, इश्यू में न्यूनतम निवेश (Minimum Investment) की अनुमति 1,22,400 रुपए थी। इसे 7 अप्रैल को 140 रुपए पर लिस्ट किया गया था, जिससे आवंटियों को लगभग 40 फीसदी प्रीमियम मिला।