Smart Money Saving Tips for 2026: अगर नए साल में इनकम बढ़ाना चाहते हैं,तो सबसे पहले फालतू खर्च काटने पर काम करना चाहिए। कई खर्च ऐसे होते हैं, जो दिखते छोटे हैं, लेकिन महीने में बड़ा बजट खा जाते हैं। इन्हें कम करते ही सालभर में अच्छी बचत कर सकते हैं। 

Easy Money Saving Tips For New Year 2026: नया साल हमेशा पुराने खर्चों का हिसाब करने और नई सेविंग्स की शुरुआत करने का अच्छा मौका होता है। सबसे अच्छी बात कि आपको अपनी इनकम बढ़ाने के लिए नई जॉब या साइड बिजनेस की जरूरत नहीं, सिर्फ कुछ ऐसे खर्च रोकने हैं, जो चुपचाप आपकी जेब खाली और बजट हिला रहे हैं। इस आर्टिकल में जानिए ऐसे ही 5 खर्चे, जिन्हें रोकते ही आप महीने के 3,000 रुपए से लेकर 15,000 रुपए तक बचा सकते हैं।

रोज-रोज की बाहर की चाय-कॉफी

बाहर की चाय या कॉफी अक्सर छोटी चीज लगती है, लेकिन रोजाना का यह छोटा-सा खर्च महीने में बड़ा आकार ले लेता है। अगर आप हर दिन 50-150 रुपए इनपर खर्च करते हैं, तो महीना खत्म होते-होते यह रकम 1,500-4,500 रुपए तक पहुंच जाती है। इसे कम करने का आसान तरीका यह है कि बाहर की चाय को हफ्ते में एक-दो बार तक सीमित करें और बाकी दिन घर या ऑफिस की चाय लें। यह बदलाव बिना किसी मेहनत के आपकी फिक्स्ड सेविंग बन सकता है।

फूड डिलीवरी का ओवर-यूज

जोमैटो (Zomato) और स्विगी (Swiggy) जैसे ऐप्स की वजह से खाना मंगवाना बेहद आसान हो गया है, लेकिन यही आसानी खर्च को भी बढ़ा देती है। एक आम इंसान, जो बार-बार बाहर से खाना मंगवाता है, वो महीने में सिर्फ फूड डिलीवरी पर 2,000-8,000 रुपए तक खर्च कर देता है। अगर आप हफ्ते में सिर्फ 1-2 बार ही ऑर्डर करें और बाकी दिनों घर का खाना या टिफिन पर रहें तो आपका खर्च खुद ही 30-40% तक कम हो जाएगा। ऑफर वाले दिन ऑर्डर करना भी आपकी जेब के लिए फायदेमंद होता है।

फालतू सब्सक्रिप्शन और मेंबरशिप्स

OTT, जिम, न्यूज ऐप्स और अलग-अलग मेंबरशिप्स भी आपका खर्चा फालतू बढ़ाते हैं। हम में से ज्यादातर लोग ऐसे कई सब्सक्रिप्शन लिए रहते हैं, जिनका यूज मुश्किल से महीने में दो-तीन बार होता है। ये छोटे-छोटे सब्सक्रिप्शन मिलकर आपका हर महीने 500 से 3,000 रुपए तक ले जाते हैं। बस पिछले 30 दिनों में जो सब्सक्रिप्शन आपने इस्तेमाल नहीं किया है, उन्हें तुरंत कैंसिल कर दें। OTT को फैमिली ग्रुप में शेयर करके लेना भी खर्च काफी घटा देता है। यह छोटा-सा स्टेप महीने की सेविंग सीधे बढ़ा देता है।

इंपल्स शॉपिंग और ऑनलाइन कार्ट वाली हैबिट

अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) जैसी साइट्स लगातार नोटिफिकेशन भेजती हैं और इसी कारण लोग अक्सर उन चीजों को भी खरीद लेते हैं, जिनकी उन्हें असल में जरूरत नहीं होती। इसे कम करने के लिए '24-Hour Rule' बहुत कारगर है। कोई भी चीज पसंद आए तो उसे कार्ट में डालें, लेकिन खरीदने का फैसला अगले 24 घंटे बाद लें। ज्यादातर मामलों में लोग समझ जाते हैं कि वह सामान जरूरी है या नहीं। नोटिफिकेशन बंद करना भी बेवजह की खरीदारी को आधा कर सकता है।

अनप्लान्ड पेट्रोल और कैब का खर्च

बिना सोच-समझे गाड़ी निकालना या कैब बुक करना आजकल की सबसे बड़ी जेब-कटाई मानी जाती है। छोटे-छोटे सफर मिलकर बड़े मंथली खर्च में बदल जाते हैं। अगर हफ्ते के सारे काम एक साथ निपटाएं, ऑफिस के लिए कारपूल (Carpool) या मेट्रो-पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल बढ़ाएं, तो आपका महीने का 1,000 से 6,000 रुपए तक का खर्च आसानी से बच सकता है। थोड़ा प्लानिंग आपके पेट्रोल खर्च को तुरंत कंट्रोल में कर देती है।

कुल सेविंग कितनी होगी?

अगर आप सिर्फ इन 5 खर्चों को कंट्रोल कर लेते हैं, तो महीने की बचत आसानी से 6,000 से 25,000 रुपए तक बढ़ सकती है। सालभर में यह रकम 72,000 से 3 लाख रुपए तक पहुंच सकती है।

Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सेविंग टिप्स सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन्हें अपनाने से पहले अपने व्यक्तिगत वित्तीय स्थिति और जरूरतों को ध्यान में रखें। यह किसी भी तरह की वित्तीय या निवेश सलाह नहीं है। यहां बताए गए खर्च कटौती के उपाय आपके खर्च और बचत पर अलग-अलग असर डाल सकते हैं। किसी भी वित्तीय निर्णय से पहले वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।