अप्रेजल नहीं हुआ नो प्रॉब्लम! 1 मई से खुद बढ़ जाएगी आपकी सैलरी
New Tax Regime Benefits: हर किसी को 1 मई का इंतजार है, क्योंकि नए इनकम टैक्स रूल लागू होने के बाद करोड़ों कर्मचारियों की सैलरी बिना अप्रेजल के ही बढ़कर आने वाली है। जिन लोगों ने भी न्यू टैक्स रिजीम चुना है, उन्हें इस महीने से फायदा मिलने लगेगा।
- FB
- TW
- Linkdin
)
अप्रैल से बिना बॉस की मेहरबानी बढ़ जाएगी Salary
इस बार बजट में सरकार ने न्यू टैक्स रिजीम के तहत 12 लाख रुपए तक की इनकम को टैक्स फ्री कर दिया है। सैलरीड क्लास के लिए तो 75000 रुपए का स्टैंडर्ड डिडक्शन भी है। यानी नौकरीपेशा लोगों को 12.75 लाख रुपए के सालाना वेतन पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।
करोड़ों कर्मचारियों की सैलरी बढ़कर आनेवाली है
ये व्यवस्था नए वित्त वर्ष यानी 1 अप्रैल 2025 से लागू हो चुकी है। ऐसे में इस बार करोड़ों कर्मचारियों की सैलरी बिना किसी अप्रेजल के ही बढ़कर आने वाली है।
अब तक लाख रुपए सैलरी वाले को भरना पड़ता था 71500 रुपए Tax
अगर किसी की सैलरी 1 लाख रुपए महीना यानी सालाना 12 लाख रुपए है, तो उसे पिछले वित्त वर्ष यानी मार्च 2025 तक न्यू टैक्स रिजीम के तहत 71,500 रुपए इनकम टैक्स भरना पड़ता था। यानी उसे हर महीने 5958 रुपए टैक्स देना पड़ता था।
अब 1 लाख रुपए सैलरी वालों को अब होगा कितना फायदा
नए वित्त वर्ष यानी 1 अप्रैल 2025 से अब न्यू टैक्स रिजीम के तहत 12.75 लाख की इनकम टैक्स फ्री हो चुकी है। ऐसे में अब 1 लाख रुपए मंथली सैलरी वाले के वेतन में 5958 रुपए बढ़कर आएंगे।
इससे पहले New Tax Regime के तहत 7 लाख तक की आय थी टैक्स फ्री
इससे पहले New Tax Regime के तहत केवल 7 लाख रुपये तक की इनकम ही टैक्स फ्री थी। लेकिन फरवरी 2025 के बजट में सरकार ने इसकी लिमिट में सीधे 5 लाख रुपए का इजाफा करते हुए इसे 12 लाख कर दिया। इसका सीधा फायदा मिडिल क्लास को होगा।
क्यों फायदेमंद है New Tax Regime
1 अप्रैल 2025 से लागू नए वित्त वर्ष में अगर आप कोई रिजीम सिलेक्ट नहीं करते हैं तो भी न्यू टैक्स रिजीम ही बाय डिफॉल्ट चुन ली जाएगी। यानी आपको सारे बेनीफिट इसके हिसाब से ही मिलेंगे। हालांकि, जो टैक्सपेयर ओल्ड रिजीम चुनना चाहेंगे वो अपनी मर्जी से ऐसा कर सकते हैं।
1 करोड़ टैक्सपेयर्स को होगा सीधा फायदा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के मुताबिक, न्यू टैक्स स्लैब में बदलाव का सीधा फायदा 1 करोड़ टैक्सपेयर्स को होनेवाला है। उन्हें अब कोई टैक्स नहीं देना होगा।
किसके लिए अब भी फायदेमंद है Old Tax Regime
ओल्ड टैक्स रिजीम अब सिर्फ उनके लिए फायदेमंद रहेगी, जिनको HRA मिलता हो, साथ ही होम लोन दे रहे हों या फिर म्यूचुअल फंड, एलआईसी, मेडिकल इंश्योरेंस या सरकारी स्कीम्स में पैसा निवेश करते हैं।