सार
एक अंडररेटेड पेनी स्टॉक ने 5 सालों में 9000% से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है। ₹8 का शेयर 800 रुपए पार पहुंच गया है। इसका ऑल टाइम हाई लेवल 1,000 रुपए से भी ऊपर है।
बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार में एक पेनी स्टॉक (Penny Stock) ही मालामाल बनाने के लिए काफी है, बशर्तें उसके फंडामेंटल्स एकदम मजबूत हो और पोटेंशियल हाई। एक-दो या पांच रुपए में आने वाले ये स्टॉक्स कुछ ही समय में लाखों के निवेश को करोड़ों में बदल देते हैं। ऐसा ही एक स्टॉक पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Piccadily Agro Industries Ltd) कंपनी का है, जिसने सिर्फ 5 साल में करोड़पति बना दिया है। आइए जानते हैं इस शेयर के बारें में...
8 रुपए का शेयर पहुंचा 800 पार
पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर (Piccadily Agro Industries Share) 23 जनवरी, 2020 को 8.74 रुपए पर थे, जो 24 जनवरी 2025 को 806 रुपए पर ओपन हुए हैं। इस दौरान इसका रिटर्न 9,133% का रहा है। मतलब एक साल पहले अगर इस शेयर में किसी ने लाख रुपए भी लगा दिए होते तो आज वह करोड़ों हो गए होते।
Piccadily Agro Industries Share Return
पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज की रिटर्न हिस्ट्री काफी कमाल की रही है। एक साल में इस शेयर ने 177% और दो साल में 1,660% का धमाकेदार रिटर्न दिया है। तीन साल में शेयर 2,457% तक चढ़ चुका है। इस शेयर का ऑल टाइम हाई 26 दिसंबर 2024 को बना था, जो 1,019.90 रुपए है। इस हिसाब से शेयर अभी 21% करेक्ट हो चुका है यानी सस्ता मिल रहा है।
एज इज जस्ट अ नंबर! दादाजी ने इन 3 शेयर से कमा डाले 100 करोड़
कितनी मजबूत है कंपनी
पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 7,613 करोड़ रुपए हो गया है। दिसंबर 2024 तिमाही में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 70.97% बनी हुई है। दिसंबर 2024 तिमाही में FII/FPI ने सालाना आधार पर अपनी हिस्सेदारी 0.88% से 0.78% घा दी। इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स ने भी दिसंबर 2024 तिमाही में अपनी हिस्सेदारी 0.91% से कम करके 0.79% कर दी थी।
कंपनी की ग्रोथ कैसी है
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी की रेवेन्यू 63% बढ़ी है, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 114.1 करोड़ रुपए की तुलना 186 करोड़ हो गया है। सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 109% बढ़कर 25 करोड़ रुपए हो गया है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 11.9 करोड़ रुपए था।
नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
ये है असली मल्टीबैगर स्टॉक! महज छह महीने में 1000% से ज्यादा रिटर्न
शेयर या अजूबा..? सिर्फ 2 रुपए कीमत, रिटर्न अमेजिंग