- Home
- Business
- Money News
- ट्रेन हो या बस, बस एक कार्ड काफी–'Mumbai 1' कार्ड से घूमिए पूरी मुंबई, जानें डिटेल
ट्रेन हो या बस, बस एक कार्ड काफी–'Mumbai 1' कार्ड से घूमिए पूरी मुंबई, जानें डिटेल
अब मुंबई की मेट्रो, लोकल ट्रेन, मोनो रेल और बसों में सफर करना होगा आसान। 'Mumbai 1' स्मार्ट कार्ड से पब्लिक ट्रांसपोर्ट के हर टिकट की झंझट होगी खत्म। जानें इस नई सुविधा के सारे फायदे।
- FB
- TW
- Linkdin
)
क्या है ‘मुंबई 1’ स्मार्ट कार्ड?
महाराष्ट्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए ‘मुंबई 1’ यूनिफाइड स्मार्ट कार्ड लॉन्च करने की घोषणा की है। इसके ज़रिए अब मुंबईवासी मेट्रो, लोकल ट्रेन, मोनो रेल और बसों में एक ही कार्ड से यात्रा कर सकेंगे।
किसने किया ऐलान?
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस योजना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि एक महीने के भीतर कार्ड का डिजाइन तय कर लिया जाएगा और जल्द ही इसे उपयोग में लाया जाएगा।
एक कार्ड, चार सिस्टम–कितनी सुविधा
अब यात्रियों को अलग-अलग टिकट लेने की जरूरत नहीं होगी। एक ही कार्ड का यूज कर परिवहन के इन साधनों से यात्रा कर सकेंगे।
मेट्रो यात्रा
लोकल ट्रेन
मोनो रेल
बस यात्रा
जानिए मुंबई 1 कार्ड के फीचर्स
इस कार्ड के जरिए लोग मेट्रो रेल लाइन 1, 2ए और 7 पर पहले से यूज हो रहे सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन के जरिए बुक कर सकते हैं टिकट।
यह स्टेट बैंक और MMRDA का ज्वांट एफर्ट है।
चिप सिक्योरिटी – डेटा और पेमेंट दोनों सुरक्षित।
समय और ऊर्जा दोनों की होगी बचत
अलग-अलग कतारों में लगने से राहत।
बार-बार टिकट खरीदने का झंझट खत्म।
यात्रा की योजना बनाना होगा आसान।
डिजिटल भुगतान से तेज़ और सुरक्षित सफर।
किसे होगा सबसे ज्यादा फायदा?
रोज़ाना यात्रा करने वाले ऑफिस गोर्स।
छात्र-छात्राएं।
वरिष्ठ नागरिक।
टूरिस्ट्स जो ट्रांसपोर्ट के लिए परेशानी उठाते हैं।