Multibagger Stock : एक मल्टीबैगर स्टॉक मंगलवार को अलग ही अंदाज में नजर आया। इस शेयर में करीब 8% का जबरदस्त उछाल आया है। पिछले कुछ साल में इसमें निवेश करने वालों को बंपर रिटर्न मिला है। यह शेयर पैकेजिंग कंपनी TCPL का है। 25 फरवरी को यह शेयर 7.74% तेजी के साथ 4,150.50 रुपए पर बंद हुआ। एक समय इसकी कीमत सिर्फ 21 रुपए हुआ करती थी। तब इसमें सिर्फ 1 लाख रुपए लगाने वालों की रकम आज बढ़कर 2 करोड़ के पास पहुंच गई है। आइए जानते हैं टीपीसीएल पैकेजिंग शेयर का अब तक का परफॉर्मेंस...
TCPL पैकेजिंग लिमिटेड क्या करती है
टीसीपीएल पैकेजिंग लिमिटेड (TCPL Packaging Ltd) कंपनी की स्थापना साल 1987 में हुई थी। सज्जन जिंदल, देबाशीश चौधरी और कनोरिया फैमिली की इस कंपनी की प्रमोटर कनोरिया फैमिली ही है। कंपनी पैकेजिंग मैटेरियल बनाती है।
मल्टीबैगर स्टॉक ने 1 लाख को 2 करोड़ में बदला
टीसीपीएल के शेयर लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। 16 साल पहले इस शेयर में निवेश करने वाले निवेशकों को 19,470% से ज्यादा का जबरदस्त रिटर्न मिला है। निवेशकों कै पैसा करीब 200 गुना बढ़ गया है। मतलब इस शेयर में सिर्फ 1 लाख का निवेश आज 1.97 करोड़ रुपए हो गया है।
₹15 से सस्ते शेयर ने बना दिया करोड़पति! 5 साल में छाप दिए 1.5 Cr
TCPL Share : एक साल का परफॉर्मेंस
टीपीसीएल के शेयरों में पिछले कुछ समय से तेजी बनी हुई है। एक साल में शेयर ने 86 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। 6 महीने में ही इसका रिटर्न 27 फीसदी से ज्यादा रहा है। एक साल पहले इस शेयर की कीमत 3,222 रुपए थी, जो अब 4,150 रुपए पर पहुंच गई है। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 4,230 रुपयए है।
TCPL Packaging Ltd : कितनी मजबूत है कंपनी
टीसीपीएल कंपनी फाइनेंशियली काफी मजबूत है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 18.8 करोड़ से बढ़कर 37.7 करोड़ रुपए पहुंच गया है। कंपनी की कुल कमाई 32% तक बढ़ी है, जो पिछले साल इसी तिमाही में 363.6 करोड़ से बढ़कर 479.7 करोड़ रुपए पहुंच गई है। EBITDA में साल-दर-साल 29% की बढ़ोतरी हुई है, जो 70.60 करोड़ तक पहुंच गई है।
नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
चिल्लर में कीमत, जिसने खरीदा शेयर जागी किस्मत, छाप दिए 2.5 करोड़!
लाख रुपए बना दिए 2.5 करोड़! 5 साल में इस शेयर ने जमकर काटा गदर