सार
टीएसी इंफोसेक के शेयर ने 9 महीनों में निवेशकों को 10 गुना रिटर्न दिया है। दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने भी इस कंपनी में बड़ा दांव लगाया है। बाजार में लिस्टिंग के बाद से ही इस शेयर में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है।
बिजनेस डेस्क : 17 दिसंबर को शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट के बावजूद एक स्मॉलकैप कंपनी के स्टॉक में जोरदार उछाल आया। 9 महीने में निवेशकों का पैसा 10 गुना करने वाले इस शेयर में मंगलवार को 5% की तेजी आई। दिग्गज निवेशक विजय केडिया (Vijay Kedia) का भी दांव इस कंपनी में लगा हुआ है। उनके पास कंपनी के कुल 15 लाख शेयर्स हैं। यह कंपनी इसी साल स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुई है। जिसके बाद से ही इसमें ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिल रही है। इस शेयर का नाम टीएसी इंफोसेक (TAC Infosec) है। आइए जानते हैं इसके अब तक के परफॉर्मेंस के बारें में...
टीएसी इंफोसेक के शेयरों में जबरदस्त तेजी
टीएसी इंफोसेक के शेयर में मंगलवार को 5% की तेजी आई। ये शेयर 1,112.45 रुपए पर बंद हुआ। लगातार 9 कारोबारी दिनों से इस शेयर में अपर सर्किट लगा हुआ है। इस दौरान शेयर में 46% का उछाल आया है। 9 महीने से कम समय में इस शेयर ने 949% का रिटर्न दिया है। इस दौरान निवेशकों का पैसा करीब 10 गुना तक बढ़ गया है।
इसी साल शेयर बाजार में लिस्ट हुआ TAC Infosec
टीएसी इंफोसेक का IPO इसी साल आया। 27 मार्च 2024 को आईपीओ खुला और 2 अप्रैल 2024 को बंद हुआ। 5 अप्रैल 2024 को कंपनी के शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे। आईपीओ का प्राइस बैंड 106 रुपए था, जो 290 रुपए पर बाजार में लिस्ट हुए। लिस्टिंग वाले दिन ही शेयर में जबरदस्त तेजी आई और ये 304.50 रुपए पर पहुंचकर बंद हुए। तब से लेकर अब तक इस शेयर में करीब 10 गुना तक उछाल आ चुका है।
विजय केडिया का लगा है दांव
दिग्गज निवेशक विजय केडिया के पास टीएसी इंफोसेक के 15 लाख से ज्यादा शेयर हैं। उनके शेयरों की संख्या 1,530,000 हैं। इनमें विजय केडिया के पोर्टफोलियो में 11,47,500 शेयर और उनके बेटे अंकित केडिया के पास कुल 3,82,500 शेयर्स हैं।
नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
3 साल में दे डाला 8300% का रिटर्न, शेयर नहीं पैसा छापने की मशीन है ये Stock
Portfolio में आ जाएगी नई जान! 2025 से पहले खरीद लें ये Pharma Stocks