सार

इंजीनियरिंग सेक्टर में काम करने वाली एक कंपनी के शेयर ने निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। मंगलवार को इस शेयर में 10% की गिरावट आई। अभी शेयर अपने हाई लेवल से काफी नीचे ट्रेड कर रहा है।

Multibagger Stock : मंगलवार, 18 फरवरी को भी शेयर बाजार का मूड उखड़ा-उखड़ा नजर आया। इस दौरान कई स्टॉक्स में 10% तक की गिरावट आई। इनमें एक शेयर मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले PTC Industries Ltd का भी शामिल रहा। लॉन्ग टर्म में निवेशकों पर पैसा बरसाने वाला यह शेयर आज 10 फीसदी नीचे चला आया और 10,734.65 रुपए पर बंद हुआ। 9 साल में इस शेयर ने 1 लाख को करीब 2 करोड़ में बदला है। आइए जानते हैं इसका अब तक का रिटर्न...

PTC Industries : 9 साल में ताबड़तोड़ रिटर्न 

पीटीसी इंडस्ट्रीज के शेयर ने कुछ ही सालों में निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। फरवरी 2016 में इस शेयर की कीमत सिर्फ 65 रुपए हुआ करती थी, जो बढ़कर 11,635 रुपए हो गई थी, हालांकि, अभी इसमें गिरावट चल रही है। 9 साल में निवेशकों का पैसा 179 गुना हो गया है। इस हिसाब से अगर किसी ने 9 साल पहले इसमें सिर्फ 1 लाख रुपए डाल दिए होते तो उसकी रकम आज बढ़कर 1.80 करोड़ रुपए यानी करीब दो करोड़ हो गए होते।

PTC Industries Share कब कितना बढ़ा 

पीटीसी इंडस्ट्रीज के शेयर के अब तक के सफर पर नजर डालें तो 5 साल में 7,665% तक का रिटर्न मिला है। पिछले एक साल में 44% और दो साल में 300% से ज्यादा का मुनाफा हुआ है। वहीं, तीन साल में शेयर ने 600% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। हालांकि, शॉर्ट टर्म में यह खास प्रदर्शन नहीं कर पाया है। पिछले एक महीने में 31% से अधिक और 6 महीने में 20% तक नीचे आ गया है।

बड़ा करामाती निकला ₹3 वाला स्टॉक, पांच साल में ही छापे लाखों-करोड़ों! 

PTC Industries Share का हाई लेवल 

पीटीसी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर का 52 वीक हाई लेवल 17,978 रुपए है। मतलब शेयर इस लेवल तक भी मुनाफा दे चुका है। वहीं, 52-वीक लो लेवल 7,025.05 रुपए है। इस कंपनी का मार्केट कैप 16,350.60 करोड़ रुपए है। दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल का इस कंपनी में 1.07% हिस्सेदारी है। यानी उनके पास 1.60 लाख शेयर हैं।

PTC Industries Ltd क्या करती है 

कंपनी इंजीनियरिंग सेक्टर में एयरोस्पेस, डिफेंस, ऑयल एंड गैस, पावर और मरीन जैसे इंडस्ट्रीज को सर्विस देती है। जरूरी एप्लीकेशन्स के लिए कास्टिंग्स और डिजाइन सपोर्ट करती है। इसके मुख्य प्रोडक्ट्स पंप्स और वॉल्व कास्टिंग्स, मरीन कंपोनेंट्स जैसे पंप केसिंग, चैंबर्स, साथ ही वॉटर जेट इंजन पार्ट्स हैं।

नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

शेयर जिसने खड़ा किया नोटों का बुर्ज खलीफा, 444 के पार पहुंचा 6 रुपए वाला Stock 

 

टांय-टांय फिस्स हुआ सुपर रिटर्न देने वाला मल्टीबैगर सोलर स्टॉक, लग गई नजर?