सार

एक पेनी स्टॉक ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। ₹2 का शेयर 600 रुपए के पार ट्रेड कर रहा है। एक समय तो ये 1,300 रुपए के लेवल तक पहुंच गया था। जिससे निवेशकों का पैसा कई गुना बढ़ गया।

बिजनेस डेस्क : एक मल्टीबैगर पेनी स्टॉक (Multibagger Penny Stock) ने घर बैठे-बैठे किस्मत पलट दी है। पांच साल में निवेशकों को बेशुमार पैसा बनाकर दिया है। गुरुवार, 6 फरवरी को बाजार की सुस्त चाल में यह शेयर लाल निशान पर आ गया लेकिन पिछले कुछ समय में इसका रिटर्न देखने लायक है। लॉन्ग टर्म में इस स्टॉक ने शानदार रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है। हम बात कर रहे हैं प्रवेग लिमिटेड (Praveg Ltd) के शेयर की। यह शेयर 2 रुपए की कीमत से 600 रुपए पार पहुंच चुका है। आइए जानते हैं इसका अब तक का रिटर्न...

छोटा शेयर, बंपर रिटर्न 

प्रवेग लिमिटेड के शेयरों का भाव (Praveg Share Price) पांच साल पहले सिर्फ 2.35 रुपए था, जो गुरुवार को 2.08% की गिरावट के साथ 646 रुपए पर बंद हुआ। हाल ही में शेयर 680 रुपए से ऊपर कारोबार कर रहा था। इस लेवल पर 5 साल में निवेशकों का 1 लाख रुपए 3 करोड़ रुपए के करीब हो गया होता।

50 हजार रुपए बन गए 1.5 करोड़ 

पांच साल पहले ही अगर किसी ने प्रवेग लिमिटेड के शेयरों में सिर्फ 50 हजार रुपए निवेश किए होते तो आज उसकी वैल्यू बढ़कर 1.5 करोड़ के आसपास पहुंच गई होती। सितंबर 2024 के लास्ट तक इस शेयर में प्रमोटर्स का हिस्सा 45.97 प्रतिशत था।

Crorepati Stock : ₹100 से सस्ते शेयर ने बनाया करोड़पति, सिर्फ 10 साल में 

शेयर का हाई लेवल 

प्रवेग शेयर का भाव जनवरी 2024 में 1,300 रुपए के हाई (Praveg Share High Level) पर पहुंच गया था, जो आज करीब 50% नीचे ट्रेड कर रहा है। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 1,048.70 रुपए और 52 वीक लो लेवल 615.50 रुपए है।

क्या करती है कंपनी 

प्रवेग लिमिटेड की शुरुआत साल 2005 में हुई थी। कंपनी का हेडक्वार्टर गुजरात के अहमदाबाद में है। कंपनी लग्जरी हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज देती है। यह इवेंट मैनेजमेंट, टेंट सिटी और रिसॉर्ट्स के काम करती है। अयोध्या में राममंदिर के उद्घाटन के दौरान इसी कंपनी ने टेंट सिटी बनाई थी।

नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

मल्टीबैगर का उस्ताद! चंद महीनों में लाख रुपए के बनाए 2.56 करोड़ 

 

वाह, वाह! क्या मल्टीबैगर स्टॉक है, ₹1 लाख को बनाया 4 Cr, सिर्फ 5 साल में