सार
NBCC इंडिया को ₹230 करोड़ के दो नए कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं। 4 रुपए से शेयर 90 रुपए के पार पहुंच गए हैं। नई डील का फायदा कंपनी के स्टॉक्स पर देखने को मिल सकता है।
बिजनेस डेस्क : 100 रुपए से सस्ता एक शेयर बड़ा धमाका कर सकता है। दो बड़े कॉन्ट्रैक्ट मिलने के बाद इस शेयर में जबरदस्त तेजी आ सकती है। कभी इस शेयर की कीमत महज 4 रुपए हुआ करती थी, जो आज 90 रुपए के पार पहुंच गई है। हम बात कर रहे हैं NBCC इंडिया लिमिटेड की। कंपनी को हाल ही में सरकार से एक बड़ा ऑर्डर मिला है, जिसके बाद उम्मीद है कि इसके शेयर रॉकेट बन सकते हैं। ऐसे में निवेशकों के पास अच्छा मौका हो सकता है। आइए जानते हैं इस शेयर और कॉन्टैक्ट की फुल डिटेल्स...
NBCC इंडिया लिमिटेड को नए कॉन्टैक्ट
एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड को एक नहीं दो-दो नया कॉन्ट्रैक्ट हासिल हुआ है, जो 229.75 करोड़ रुपए का है। पहला ऑर्डर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से मिला है। जिसके तहत छत्तीसगढ़ के बिलासपुर एम्स का काम करना है। इसकी वैल्यू 148.4 करोड़ रुपए है। दूसरा कॉन्टैक्ट IIM (Indian Institute of Management) विशाखापत्तनम से 81.35 करोड़ रुपए का मिला है। कंपनी का कुल मार्केट कैप 24,692 करोड़ रुपए का है।
हर शेयर पर ₹2500 का मुनाफा, रिटर्न देने में सबका बाप! क्या आपके पास है ये स्टॉक
NBCC इंडिया शेयर प्राइस शुक्रवार, 24 जनवरी 2025 को एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड कंपनी के शेयर (NBCC (India) Limited Share Price) 0.92% की गिरावट के साथ 91.19 रुपए पर बंद हुए। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 139.83 रुपए और 52 वीक हाई लेवल 64.33 रुपए है। माना जा रहा है कि नए ऑर्डर के बाद इस शेयर में बंपर तेजी आ सकती है।
कभी सिर्फ 4 रुपए का शेयर
एनबीसीसी लिमिटेड का शेयर 13 अप्रैल, 2012 को 4.22 रुपए पर थे, जो अब 91 रुपए पार पहुंच गए हैं। शुक्रवार को दिन के कारोबार के दौरान शेयर एक समय 93.58 रुपए तक पहुंच गए थे। इस शेयर के रिटर्न की बात करें तो पिछले एक हफ्ते में इसमें 6.85% की गिरावट आ चुकी है। एक महीने में यह गिरावट 2.27% का है। छह महीनों में 24.58% तक शेयर नीचे आ चुकी है। हालांकि, एक साल के दौरान 29.80% का रिटर्न दिया है। पांच साल में निवेशकों का निवेश 264.76% तक बढ़ चुका है। वहीं, लॉन्ग टर्म में शेयर ने 2,058.29% का जरबदस्त रिटर्न देकर मालामाल बना चुका है।
नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
अंडररेटेड शेयर ने गर्दा उड़ा दिया! 8 रुपए से पहुंचा 800 पार, रिटर्न WOW
जैसा नाम, वैसा काम...अडानी का सिर्फ एक शेयर लगाएगा पैसों का अंबार!