सार

चार रुपये के एक पेनी स्टॉक ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इस शेयर ने पांच साल में लगभग 8000% का रिटर्न दिया है। गुरुवार, 20 फरवरी को जब शेयर बाजार लाल निशान पर कारोबार कर रहा था, तब इस शेयर में तेजी थी।

Multibagger Stock : 4 रुपए के एक पेनी स्टॉक (Penny Stock) ने पांच साल में निवेशकों को मालामाल बना दिया है। इस शेयर ने करीब 8000% का धमाकेदार रिटर्न दिया है। ये शेयर Lloyds Metals & Energy Ltd का है। गुरुवार, 20 फरवरी को यह शेयर 1.54% बढ़कर 1,190 रुपए पर बंद हुआ। 5 साल पहले इसकी कीमत सिर्फ 4.60 प्रति थी। इस तरह अगर किसी निवेशक ने पांचसाल पहले इस शेयर में केवल 1 लाख रुपए निवेश किया होता तो आज उसकी रकम 2.50 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गई होती। आइए जानते हैं इस शेयर की रिटर्न हिस्ट्री... 

Lloyds Metals & Energy का परफॉर्मेंस 

लॉयड्स मेटल्स ऐंड एनर्जी लिमिटेड का शेयर हाई-वोलेटाइल है। पिछले 5 साल में इसने शानदार रिटर्न दिया है। इस शेयर ने 4.60 रुपए से 1,190 रुपए पर पहुंच गया है। पिछले एक साल में शेयर का रिटर्न 107% का रहा है। तीन साल में निवेशकों को 800% से ज्यादा मुनाफा मिला है। छह महीने में शेयर 58.34% तक बढ़ा है, जबकि एक महीने में इसमें 15.36% तक की गिरावट आई है।

₹2 से सस्ता शेयर, बिंदास रिटर्न! 3 साल HOLD करने वाले करोड़ों में खेल रहे 

लॉयड्स मेटल्स ऐंड एनर्जी लिमिटेड कितनी मजबूत कंपनी 

Lloyds Metals & Energy Ltd के दिसंबर तिमाही के नतीजे मिले-जुले हैं। पिछले साल की तुलना में Q3FY25 में कंपनी का रेवेन्यू 12.4% घटकर 1,675 करोड़ रुपए रह गया है। हालांकि,इसका नेट प्रॉफिट 17% बढ़कर 332 करोड़ रुपए से बढ़कर 389 करोड़ रुपए हो गया है। कंपनी ने अब तक का सबसे ज्यादा आयरन ओर प्रोडक्शन 8.6 मिलियन टन किया है, जो पिछले साल की तुलना में 5% तक ज्यादा है। डायरेक्ट रेड्यूस आयरन (DRI) प्रोडक्शन भी 22% बढ़कर 238 हजार टन पहुंच गया है।

Lloyds Metals & Energy : क्या करती है कंपनी

लॉयड्स मेटल्स ऐंड एनर्जी लिमिटेड एक भारतीय कंपनी है। यह इस्पात और ऊर्जा से जुड़ा कारोबार करती है। कंपनी स्पंज आयरन, पावर जनरेशन और आयरन ओर माइनिंग में विशेषज्ञता रखती है। इसका हेडक्वार्टर महाराष्ट्र में है। इसकी डीआरआई प्रोडक्शन क्षमता 3.40 लाख टन सालाना है। महाराष्ट्र के दो जिलों में यह संचालित होती है। इसका 34MW का पावर प्लांट भी है, जो वेस्ट हीट रिकवरी से चलता है।

Lloyds Metals & Energy : क्यों चर्चा में है 

19 फरवरी, 2025 को एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि उसके एक प्रमोटर रवि अग्रवाल ने कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और पार्टनर प्रमोटर राजेश गुप्ता से ब्लॉक डील के जरिए 1,165 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 1,77,240 इक्विटी शेयर खरीदें हैं। जिसका असर गुरुवार, 20 फरवरी को शेयर पर देखने को भी मिला।

नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

यूपी का लड़का बना शेयर बाजार का उस्ताद, हर दिन रहा करोड़ों छाप! कभी बेचने पड़े थे बीवी के गहने 

 

शेयरों का शेर बना ये मल्टीबैगर! 3 साल में 5 LAKH के बना दिए डेढ़ करोड़