सार

बाजार में गिरावट के बीच एक स्टील कंपनी के शेयर ने निवेशकों को छप्पड़फाड़ रिटर्न दिया है। पांच साल पहले महज 7 रुपये का यह शेयर आज 1400 रुपये के पार पहुंच गया है, जिससे निवेशकों के 60 हजार रुपये एक करोड़ से ज्यादा हो गए।

बिजनेस डेस्क : मंगलवार, 21 जनवरी को शेयर बाजार क्रैश हो गया। सेंसेक्स 1,235 अंक टूटकर 75,838 और निफ्टी 320 अंक की गिरावट के साथ 23,024 के लेवल पर बंद हुआ। इस दौरान ज्यादातर शेयर धराशाई हो गए। लेकिन कई स्टॉक्स ऐसे भी हैं, जिन पर बाजार में इतनी बड़ी गिरावट का भी असर नहीं पड़ा। ऐसा ही एक स्टॉक है स्टील, स्पंज आयरन और पिग आयरन इंडस्ट्री का। 5 साल पहले इस शेयर की कीमत सिर्फ 7 रुपए हुआ करती थी, जो आज 1,400 पार निकल गया है। इसमें पैसा लगाने वाले निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) मिला है। आइए जानते हैं इस छप्पड़फाड़ रिटर्न देने वाले स्टॉक के बारें में...

मल्टीबैगर स्टॉक, रिटर्न छप्पड़फाड़ 

इस शेयर का नाम लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी (Lloyds Metals & Energy Share) है। पांच साल में इसका रिटर्न कमाल का रहा है। इसने अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। पांच साल पहले 2019 में एक शेयर की कीमत महज 7.85 रुपए हुआ करती थी, लेकिन 17 जनवरी 2025 को यह 1423 रुपए (Lloyds Metals & Energy Share Price) के लेवल पर पहुंच गया और 21 जनवरी 2025 को 0.92% की तेजी के साथ 1,409 रुपए पर बंद हुआ।

60 हजार रुपए बन गए 1 करोड़ 

BSE के डेटा के अनुसार, पांच साल में लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी शेयर ने 18,000% का गजब का रिटर्न दिया है। 17 जनवरी 2020 को शेयर की कीमत बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 7.85रुपए हुआ करती थी, जो अब 1,400 रुपए पार हैं। मतलब अगर 5 साल पहले किसी ने सिर्फ 60 हजार रुपए इन्वेस्ट कर दिए होते तो उसकी वैल्यू आज 1 करोड़ से भी पार पहुंच गई होती।

लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी शेयर हाई लेवल 

लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड का मार्केट कैप (Lloyds Metals & Energy Market Cap) 74,457 करोड़ रुपए है। इस शेयर का 52 वीक्स हाई लेवल 1,477.50 रुपए और 52 वीक्स लो 522.40 रुपए है।

पावर और पैसे का बेजोड़ कॉम्बो ये स्टॉक! 5 साल में दिए करोड़ों छाप

लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी शेयर प्राइस हिस्ट्री 

लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी के शेयर ने पिछले एक महीने में 23.42% का रिटर्न दिया है। तीन महीने में 41.92 का मुनाफा निवेशकों को हुआ है। पिछले एक साल में इस शेयर का इन्वेस्टमेंट 145.58% तक उछला है। तीन साल में 1,003.10% का बंपर रिटर्न मिला है।

लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी क्या करती है 

लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड की शुरुआत साल 1977 में हुई थी। कंपनी स्पंज आयरन (DRI), पावर जनरेशन और आयरन, माइनिंग का काम करती है। महाराष्ट्र की सबसे बड़ी कोयला बेस्ड DRI मैन्युफैक्चरर है।

नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

महंगे शेयर छोड़िए, Cheap and Best हैं 4 PSU STOCKS! सिर्फ ₹100-200 में

 

Life Changing Stock : ₹25 हजार लगाने वाले बन गए करोड़पति, महज 50 पैसे कीमत