सार
Crorepati Stock : 7 रुपए के शेयर ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। लॉन्ग टर्म में इसने धमाकेदार रिटर्न दिया है। निवेशकों को 19,999% का जबरदस्त फायदा हुआ है। बुधवार, 5 मार्च को भी इस शेयर में तेजी रही।
Multibagger Stock : शेयर बाजार में लगातार चल रही गिरावट पर बुधवार, 5 मार्च को ब्रेक लग गया। सेंसेक्स 740 अंक बढ़कर 73,730 और निफ्टी 254 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ। कारोबार के दौरान मेटल और सरकारी बैंकों के स्टॉक्स में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। ज्यादातर सेक्टर के स्टॉक हरे निशान पर रहे। इनमें बिजली ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन का काम करने वाली GE Vernova T&D India का शेयर भी शामिल रहा। इस स्टॉक्स ने लॉन्ग टर्म में निवेशकों की किस्मत पलट दी है। 1 लाख के निवेश को 2 करोड़ में बदल दिया है।
GE Vernova T&D India Share : शेयर की प्राइस
जीई एंड डी इंडिया शेयर बुधवार को 1.70% की तेजी के साथ 1,384 रुपए पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान एक समय यह शेयर 2.35% चढ़कर 1,409 रुपए के लेवल तक पहुंच गया था। हालांकि, बाद में इसकी रिकवरी देखने को मिली।
GE Vernova T&D India : शेयर का परफॉर्मेंस
जीई एंड डी इंडिया लिमिटेड के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अच्छा परफॉर्म किया है। हालांकि, पिछले एक महीने में यह शेयर 18.50% और 6 महीनों में 13.96% तक गिरा है। इस साल 2025 की शुरुआत से अब तक शेयर करीब 32% गिरकर 2,045 रुपए से 1,400 की रेंज में आ गया है। लेकिन अगर पिछले 5 सालों की बात करें तो यह 1000% से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है। पिछले एक साल में ही शेयर 43.60% तक बढ़ा है।
7 रुपए के शेयर ने बनाया करोड़पति
21 साल पहले जीई एंड डी इंडिया शेयर की कीमत महज 7 रुपए थी। तब लेकर अब तक इसने 19,900% का धमाकेदार रिटर्न दिया है। उस समय अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में सिर्फ एक लाख रुपए निवेश कर अब तक होल्ड किया होता, तो आज उसकी वैल्यू 2 करोड़ रुपए पहुंच गई होती।
GE Vernova T&D India क्या काम करती है
यह कंपनी बिजली ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन का काम करती है। इसके अलावा इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट जैसी सर्विसेज देती है। पावर ट्रांसफॉर्मर, सर्किट ब्रेकर, स्विचगियर और सबस्टेशन ऑटोमेशन वाली चीजें भी कंपनी बनाती है। पहले इसका नाम GE T&D India Ltd था, जो अब ग्लोबल एनर्जी कंपनी GE Vernova की सहायक कंपनी बन गई है।
GE Vernova T&D India : चर्चा में क्यों है
कंपनी 5 फरवरी को कंपनी ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 189% बढ़कर 49.3 करोड़ रुपए से बढ़कर 142.7 करोड़ रुपए पहुंच गया है। कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 27.8% बढ़कर 1,073.7 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है, जो पिछले साल इसी तिमाही में 840 करोड़ रुपए था। EBITDA में 84.1% की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। यह 96.5 करोड़ रुपए से बढ़कर 179.7 करोड़ रुपए हो गई है। हालांकि, कंपनी के नए ऑर्डर बुकिंग में 12% तक की गिरावट आई है। अभी कंपनी के पास 2,080 करोड़ रुपए के ऑर्डर बुक हैं।
नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।