सार

एक रुपए से भी कम कीमत वाले पेनी स्टॉक ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। तीन साल में इसने 900% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। लेकिन शुक्रवार को इस शेयर में गिरावट देखने को मिली।

बिजनेस डेस्क : 1 रुपए से सस्ते शेयर ने निवेशकों को मोटा रिटर्न दिया है। इसमें निवेश करने वाले सिर्फ तीन साल में मालामाल बन गए हैं। इसका मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) शानदार रहा है। ये पेनी स्टॉक (Penny Stock) स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड (Standard Capital Markets Ltd) का है। पिछले कुछ सालों से इन्वेस्टमेंट को कई गुना करने वाला शेयर इन दिनों गिरावट के दौर से गुजर रहा है। हालांकि, इसका लॉन्ग टर्म रिटर्न काफी बेहतरीन रहा है।

पेनी स्टॉक बना मल्टीबैगर 

स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड का शेयर Standard Capital Markets Share Price) शुक्रवार, 7 फरवरी को 2.22% गिरकर 0.88 रुपए पर बंद हुआ। तीन साल पहले इस शेयर की कीमत सिर्फ 9 पैसे थी, जो 93 पैसे तक पहुंच चुका है। इस दौरान इसका रिटर्न 933% का रहा है।

स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड क्या करती है 

यह एक NBFC कंपनी है, जिसकी शुरुआत 1987 में हुई थी। कंपनी एनबीएफसी सर्विसेज देने के साथ Comprehensive Suite of Financial Services भी देती है। इनमें एडवाइजरी सर्विसेज Arbitration, Legal assistance और लाइसेंसिंग सपोर्ट जैसे काम शामिल हैं। कंपनी का मार्केट कैप 161 करोड़ रुपए है।

सस्ता है पर अच्छा है! 2 रुपए के शेयर ने 50 हजार को बनाया 1 करोड़

स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स कंपनी कितनी मजबूत

Standard Capital Markets Ltd का कहना है कि उसका प्रॉफिट ग्रोथ पिछले 5 सालों में 173% CAGR है। दिसंबर 2024 तक इसमें 86.11% शेयर्स पब्लिक के पास थे, जबकि प्रमोटर्स का हिस्सा सिर्फ 13.89% था। हाल ही में कंपनी ने जानकारी दी है कि उसके बोर्ड ने 2,700 अनरेटेड, अनलिस्टेड और सिक्योर्ड NCDs के जरिए 27 करोड रुपए फंड कलेक्ट करने की मंजूरी दी है। इस खबर के बाद शेयर में तेजी आई थी लेकिन फिर इसमें गिरावट आ गई।

Standard Capital Markets Ltd के तिमाही नतीजे 

दिसंबर तिमाही में कंपनी को 44.93 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ है। पिछले साल इसी तिमाही के दौरान कंपनी को 3.32 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ था। तीसरी तिमाही में कंपनी की सेल्स 6.23% बढ़कर 6.14 करोड़ हो गई है, जो पिछले साल इसी तिमाही में 5.78 करोड़ थी।

नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

रिस्क का रिवॉर्ड! ₹2 का शेयर 600 पार, पैसा बनाया बेशुमार 

 

80 पैसे वाला शेयर ₹84 के पार! यूं ही नहीं कहते मल्टीबैगर का बादशाह