सार
रेफ्रिजरेंट गैस बनाने वाली कंपनी के पेनी स्टॉक ने निवेशकों को कुछ ही सालों में मालामाल बना दिया है। 2 रुपए के शेयर ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। हालांकि, शुक्रवार को शेयर में गिरावट देखने को मिली।
Multibagger Penny Stock : शेयर मार्केट में गिरावट का सिलसिला जारी है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 7 फरवरी को भी बाजार रूठा-रूठा नजर आया। इस दौरान कई स्टॉक्स धराशाई हो गए। इनमें एक मल्टीबैगर पेनी स्टॉक भी शामिल रहा, जो कुछ ही समय में निवेशकों को मालामाल बना चुका है। जिस-जिस निवेशकों के हाथ ये शेयर लगा, उसकी किस्मत ही पलट गई। 10 साल में ही निवेशकों की छप्पड़फाड़ कमाई हुई है। आइए जानते हैं इस शेयर के बारें में...
पेनी स्टॉक ने बना दिया मालामाल
यह शेयर रेफ्रिजरेंट गैस बनाने वाली कंपनी रेफेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Refex Industries Ltd) का है। 10 साल में इस शेयर ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) दिया है। इस दौरान शेयर 2 रुपए से बढकर 500 रुपए के करीब पहुंच गया है। निवेशकों को 22,765% से ज्यादा का रिटर्न मिला है। इस कंपनी का मार्केट कैप 6,143 करोड़ रुपए है।
वाह, वाह! क्या मल्टीबैगर स्टॉक है, ₹1 लाख को बनाया 4 Cr, सिर्फ 5 साल में
रेफेक्स इंडस्ट्रीज शेयर प्राइस
शुक्रवार, 7 फरवरी को रेफेक्स इंडस्ट्रीज का शेयर (Refex Industries Share Price) 2.02% तक गिरकर 444 रुपए पर बंद हुआ। 27 जनवरी 2025 को शेयर का भाव 475.60 रुपए था। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 600 रुपए और 52 वीक लो लेवल 109.34 रुपए है।
करोड़पति बनाने वाले शेयर का रिटर्न
रेफेक्स इंडस्ट्रीज शेयर ने पिछले कुछ सालों में जबरदस्त रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में शेयर में 236.14 परसेंट का उछाल आया है। तीन साल के दौरान शेयर ने 1,780 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 5 साल में इसका रिटर्न 4,585 प्रतिशत का रहा है। अगर पांच साल पहले किसी निवेशक ने इसमें सिर्फ 50,000 रुपए लगाए होते तो आज उसके शेयर की वैल्यू करीब 23 लाख रुपए हो गई होती। वहीं, 10 साल में इस शेयर ने करीब 22,765% का रिटर्न दिया है। इस दौरान 50 हजार का निवेश 1 करोड़ रुपए से ज्यादा में बदल गया है।
नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
रिस्क का रिवॉर्ड! ₹2 का शेयर 600 पार, पैसा बनाया बेशुमार
शेयर जिसे खरीद छूमंतर होगी टेंशन! 5 साल में दे डाला 170 गुना रिटर्न