सार

एक मल्टीबैगर पेनी स्टॉक ने 5 सालों में निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। ₹2 का शेयर 1,300 रुपए पर पहुंच चुका है। हालांकि, अभी इसमें काफी करेक्शन हुआ है।

Multibagger Stock : इस समय जब शेयर बाजार (Share Market) लड़खड़ा रहा है। दिग्गज कंपनियों के स्टॉक बुरे दौर से गुजर रहे हैं, तब एक मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) धूम मचा रहा है। 5 साल में इस शेयर ने इतना धांसू रिटर्न दिया है कि 1 लाख रुपए लगाने वाले निवेशक आज कम से कम 3 करोड़ रुपए के मालिक हैं। सिर्फ 2 रुपए से शेयर 1,300 रुपए पर पहुंच चुका है। अभी यह हाई लेवल से नीचे चल रहा है और रिटर्न पर रिटर्न दे रहा है। आइए जानते हैं इस स्टॉक के बारें में...

बाजार में गिरावट, शेयर का जोश हाई 

हम जिस शेयर की बात कर रहे हैं, वह देश की प्रमुख इको-रेस्पॉन्सिबल लग्जरी रिसॉर्ट्स कंपनी प्रवेग लिमिटेड (Praveg Ltd) का है। मंगलवार, 11 फरवरी को इस स्टॉक में तेजी है। दोपहर 12 बजे तक 1.75% की तेजी के साथ 662.05 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। हालांकि, अभी भी यह अपने हाई लेवल से काफी नीचे चल रहा है।

पोर्टफोलियो में रख लें यह Auto Stock, देखते ही देखते बन जाएगा मल्टीबैगर का बाप! 

2 रुपए का शेयर 700 पार 

प्रवेग लिमिटेड के शेयर ने अपने निवेशकों को कुछ सालों में ही बंपर रिटर्न दिया है। 5 साल पहले इस शेयर की कीमत (Praveg Ltd Share Price) सिर्फ 2.35 रुपए थी, जो 703 रुपए पर पहुंच चुका है। हालांकि, अभी इसमें करेक्शन चल रही है। जिन निवेशकों ने इस शेयर में पांच साल पहले 1-1 लाख रुपए निवेश किया और आज तक बनाए रखा है, उनका निवेश बढ़कर करीब 3 करोड़ हो चुका है।

प्रवेग लिमिटेड शेयर का रिटर्न 

इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक के रिटर्न पर नजर डालें तो साल 2019 में इसका रिटर्न 50% से ज्यादा रहा। 2020 में इसका रिटर्न 1086% और 2021 में 210% रहा। 2022 में शेयर 79% तक उछला और 2023 में 166.70% बढ़ गया। जनवरी 2024 में शेयर 1,300 के अपने ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया था। फिलहाल अभी अच्छे-खासे करेक्शन पर ट्रेड कर रहा है।

नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

शेयर है या जादू? ₹100 से सस्ते स्टॉक ने घर बैठे-बैठे पलटी किस्मत! 

 

3 धुरंधर शेयर हैं पास तो छप्पड़फाड़ कमाई के लिए हो जाइए तैयार! नोट कर लें टारगेट