सार

एक पेनी स्टॉक ने 5 सालों में निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। 3 रुपए के इस शेयर ने निवेशकों का पैसा कई गुना बढ़ा दिया है। इसमें पैसा लगाकर लंबे समय तक होल्ड करने वाले इन्वेस्टर्स मालामाल हो गए हैं।

Multibagger Stock : शेयर मार्केट (Share Market) में एक भी मल्टीबैगर आपको बाजार का किंग बना सकता है। 3 रुपए के एक पेनी स्टॉक (Penny Stock) ने भी कुछ इसी तरह का करामात दिखाया है। इस शेयर ने पांच साल में दमदार रिटर्न दिया है। यह स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी मास्टर ट्रस्ट लिमिटेड (Master Trust Ltd Share) का है, जो सोमवार 17 फरवरी को 3.80% गिरकर 113.80 रुपए पर बंद हुआ। हालांकि, लॉन्ग टर्म में यह अपने निवेशकों का पैसा 36 गुना तक बढ़ा चुका है।

5 रुपए के शेयर का कमाल 

मास्टर ट्रस्ट लिमिटेड का शेयर शुक्रवार, 14 फरवरी को 119.30 रुपए (Master Trust share Price) पर बंद हुआ था। पांच साल पहले 14 फरवरी, 2020 को यह शेयर सिर्फ 3.24 रुपए का था। इस तरह 5 साल में निवेशकों को 3500% का जबरा रिटर्न मिला है।

₹2 से सस्ता शेयर, बिंदास रिटर्न! 3 साल HOLD करने वाले करोड़ों में खेल रहे

शेयर का 5 साल का रिटर्न 

इस रिटर्न के हिसाब से अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले मास्टर ट्रस्ट लिमिटेड के शेयर में 25 हजार रुपए लगाए होते तो आज उसका निवेश 9 लाख, 50 हजार रुपए 18 लाख, 1 लाख रुपए 36 लाख, 1.5 लाख रुपए 54 लाख और 3 लाख रुपए का निवेश 1 करोड़ से ज्यादा बन गया होगा।

मास्टर ट्रस्ट लिमिटेड शेयर का हाई लेवल 

मास्टर ट्रस्ट लिमिटेड (Master Trust Ltd) का मार्केट कैप 1,339 करोड़ रुपये है। इस शेयर का 52 वीक हाई 207 रुपए और 52 वीक लो लेवल 115.50 रुपए है। इसके अब तक के सफर पर नजर डालें तो पिछले एक हफ्ते में करीब 10 प्रतिशत तक गिर चुका है। एक महीने में शेयर ने 25 प्रतिशत के करीब निगेटिव रिटर्न दिया है। जबकि 3 महीने में यह करीब 30 फीसदी तक नीचे आया है और सालभर में निवेशकों को लगभग 25 परसेंट तक लुढ़का है। तीन साल में शेयर का रिटर्न 260% से भी ज्यादा रहा है।

नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

शेयर जिसने खड़ा किया नोटों का बुर्ज खलीफा, 444 के पार पहुंचा 6 रुपए वाला Stock 

 

शेयरों का शेर बना ये मल्टीबैगर! 3 साल में 5 LAKH के बना दिए डेढ़ करोड़