सार
एक पेनी स्टॉक ने 5 सालों में निवेशकों को मालामाल कर दिया है। 0.76 से यह शेयर 300 रुपए पार जा चुका है। इस दौरान इसका रिटर्न 40000% से ज्यादा रहा है।दिल्ली कैपिटल्स के साथ नई स्पॉन्सरशिप डील से कंपनी चर्चा में है।
Penny Stock Multibagger : शेयर बाजार (Share Market) में चल रही उठा-पटक के बीच एक मल्टीबैगर स्टॉक चर्चा में है। 5 साल में पैसा छापकर देने वाले इस शेयर ने अपने निवेशकों को करोड़पति बनाया है। हाल के कुछ सालों में इसमें जबरदस्त उछाल आया है। इस शेयर का नाम एराया लाइफस्पेस (Eraaya Lifespaces) है। पांच साल पहले इसकी कीमत सिर्फ 76 पैसे हुआ करती थी, जो आज 95 रुपए के आसपास ट्रेड कर रही है। एक समय तो इसका भाव 300 रुपए पार भी चला गया था। इस शेयर में सही समय पर पैसा लगाने वालों की मौज हो गई है। बगैर कुछ किए ही उनका निवेश कई गुना बढ़ गया है।
Eraaya Lifespaces Share : छोटा पैकेट, बड़ा धमाका
एराया लाइफस्पेस शेयर (Eraaya Lifespaces Share Price) मंगलवार, 11 फरवरी को 3.73% लुढ़कर 95.55 रुपए पर बंद हुआ। 5 साल पहले इसकी कीमत महज 0.76 रुपए थी। इस तरह अब तक इसका रिटर्न 12307% से भी ज्यादा रहा है। पिछले साल अक्टूबर 2024 में तो यह स्टॉक 304 रुपए के अपने हाई लेवल पर पहुंच गया था। तब इसका रिटर्न 40000% तक हो गया था। अगर पांच साल पहले किसी ने इस शेयर में सिर्फ 1 लाख रुपए निवेश कर दिए होते और अब तक बनाए रखा होता तो उसकी लाइफ ही सेट हो गई होती। उसकी रकम बढ़कर करीब 1.24 करोड़ रुपए तक पहुंच गया होता। कंपनी के दिसंबर 2024 से 1:10 के रेश्यो में स्टॉक स्प्लिट किए गए। इसके बाद नए लेवल पर ट्रेड कर रहे हैं।
3 धुरंधर शेयर हैं पास तो छप्पड़फाड़ कमाई के लिए हो जाइए तैयार! नोट कर लें टारगेट
एराया लाइफस्पेस क्यों चर्चा में
सोमवार,10 फरवरी को कंपनी ने जानकारी दी कि उसकी सब्सिडियरी Ebix Travels ने इस साल होने वाले IPL के लिए Delhi Capitals के साथ एसोसिएट स्पॉन्सरशिप डील की है। पिछले हफ्ते कंपनी ने बताया था कि EbixCash ने फॉरेन एक्सचेंज, इनवर्ड रेमिटेंस और पेमेंट बिजनेस में शानदार ग्रोथ दर्ज की है। FY24-25 के पहले 10 महीनों में कंपनी ने 3.9 बिलियन डॉलर का GMV और 595 करोड़ रुपए का ग्रॉस रेवेन्यू हासिल किया है।
Eraaya Lifespaces क्या काम करती है
एराया लाइफस्पेस पहले Tobu Cycles नाम से बच्चों की साइकिल बनाती थी लेकिन पिछले साल कंपनी ने हॉस्पिटैलिटी, सिक्योरिटीज ट्रेडिंग और डिजिटल मार्केटिंग में एंट्री ली। अभी हॉलीडेज और पर्सनल ट्रैवल के लिए हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज दे रही है। कंपनी ने अपनी एनुअल रिपोर्ट में बताया कि ब्रांडेड आउटलेट्स के लिए कई एसेट्स खरीदने का प्लान बना रही है,जिसे फिक्स्ड रेंट और रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल पर ऑपरेट किया जाएगा।
एराया लाइफस्पेस का शेयरहोल्डिंग पैटर्न
एराया लाइफस्पेस में शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो दिसंबर 2024 तिमाही के आखिरी तक इसमें पब्लिक शेयरहोल्डिंग्स 40.4% की थी, जो सबसे बड़ी है। प्रमोटर्स के पास 35.1% और फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) की हिस्सेदारी 22.6% थी।
नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
शेयर है या जादू? ₹100 से सस्ते स्टॉक ने घर बैठे-बैठे पलटी किस्मत!
पोर्टफोलियो में रख लें यह Auto Stock, देखते ही देखते बन जाएगा मल्टीबैगर का बाप!