बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार में अगर एक भी मल्टीबैगर रिटर्न देने वाला शेयर (Multibagger Share) मिल जाए तो किस्मत चमक सकती है। अक्सर निवेशक ऐसे शेयर की तलाश में रहते हैं। हालांकि, सिर्फ कुछ शेयर में ही इस तरह का पोटेंशियल होता है। आज हम आपको ऐसे ही एक शेयर के बारें में बताने जा रहे हैं, जिसने चार साल में निवेशकों को तगड़ा मुनाफा कराया है। इस शेयर को खरीदने वालों का पैसा 8 गुना तक बढ़ चुका है। इसमें आगे भी रिटर्न मिलने की संभावना है।

8 गुना रिटर्न देने वाला मल्टीबैगर शेयर

एटीवी प्रोजेक्ट्स इंडिया का शेयर (ATV Projects India Share) में जिन निवेशकों ने पैसा लगाकर थोड़ा इंतजार किया, उनकी चांदी हो गई। महज चार साल में ही मल्टीबैगर रिटर्न पाकर मालामाल हो गए। सबसे बड़ी बात कि इस कंपनी पर लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (LIC) का भी दांव है।

ATV Projects India Share Price-Return

एटीवी प्रोजेक्ट्स इंडिया का एक शेयर चार साल पहले यानी 2021 में 4 रुपए से भी कम में था, जो 14 नवंबर 2024 को बढ़कर 32.50 रुपए पर बंद हुआ। इस हिसाब से इस साल 2024 में अब तक यह शेयर 110% से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है। इस साल की शुरुआत यानी जनवरी 2024 में एक शेयर 15.25 रुपए में आता था, जो 30 मार्च 2021 को सिर्फ 3.80 रुपए का ही था। मतलब चार साल से भी कम समय में शेयर ने 751% का गजब का रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने 2021 में एक लाख रुपए निवेश किए होंगे तो आज उनाक पैसा करीब 8 लाख रुपए हो गया होगा।

एटीवी प्रोजेक्ट्स इंडिया में LIC का क्या रोल है

एटीवी प्रोजेक्ट्स इंडिया में LIC का भी निवेश है, जो देश का सबसे बड़ा निवेशक माना जाता है। जब एलआईसी किसी शेयर में अपनी पोजिशन बनाती है, तो काफी रिसर्च के बाद ही आती है। जिन शेयरों में एलआईसी निवेश करती है, वो ज्यादातर अच्छी ही ग्रोथ से साथ आगे बढ़ते हैं। यही कारण है कि कई निवेशक एलआईसी की पोजिशन पर नजर रखकर ही निवेश करते हैं। एटीवी प्रोजेक्ट्स इंडिया में LIC की हिस्सेदारी की बात करें तो सितंबर 2024 तक खत्म तिमाही तक 1.87% यानी 9,95,241 शेयर है।

एटीवी प्रोजेक्ट्स इंडिया क्या करती है

1978 में शुरू एटीवी प्रोजेक्ट्स इंडिया इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग का काम करती है। साल 1987 में ये सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी बन गई। कंपनी की विशेज्ञता इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स में है। इसके अलावा कई आधुनिक तकनीकें भी उपलब्ध कराती है। शुरुआत में कंपनी फेब्रिकेशन का काम करती थी लेकिन बाद में चीनी, केमिकल, पेट्रोकेमिकल, खाद, एनर्जी, फूड, डेयरी, सीमेंट और थर्मल पॉवर प्लांट्स के उपकरण पर भी काम करने लगी। अभी कंपनी ने यूपी में शुगर और डेयरी प्रोडक्ट्स के लिए प्लांट बनाने का प्लान बनाया है।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें

1.50 रुपए वाले शेयर का धमाल, 3 लाख के बना दिए 1 करोड़

 

₹19 के शेयर ने काटा गदर...1 साल में ही बना दिया करोड़पति!