सार

गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी 7 फरवरी को दिवा शाह से शादी करेंगे। यह शादी सादगी से होगी और इसमें परिवार के करीबी लोग ही शामिल होंगे। आइए जानते हैं अडानी परिवार के हर एक मेंबर के बारे में।

बिजनेस डेस्क। गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत 7 फरवरी को दिवा शाह संग शादी कर रहे हैं। कपल बेहद सिंपल और पारंपरिक तरीके से विवाह बंधन में बंधेगा। बता दें कि जीत-दिवा ने 2 साल पहले मार्च, 2023 में सगाई की थी। इंगेजमेंट फंक्शन को भी बेहद सिंपल और सीक्रेट रखा गया था। ऐसे में अडानी ने पहले ही कह दिया है कि उनके बेटे की शादी बिल्कुल सादगीभरे माहौल में होगी। इसमें कुछ बेहद करीबी लोगों के अलावा अडानी फैमिली के लोग ही शामिल होंगे। अडानी के परिवार में कौन-कौन हैं, जानते हैं परिवार के हर एक मेंबर के बारे में।

गौतम अडानी 7 भाई-बहन

गौतम अडानी के परिवार में 7 भाई-बहन के अलावा पत्नी, दो बेटे, बहू और 2 पोतियां हैं। अडानी के सबसे बड़े भाई का नाम मनसुखभाई है। उसके बाद विनोद अडानी, राजेश अडानी, महासुख अडानी, वसंत अडानी और एक बहन है।

डेंटिस्ट है गौतम अडानी की पत्नी प्रीति

गौतम अडानी की पत्नी प्रीति पेशे से डेंटिस्ट हैं। साथ ही वो Adani Foundation की चेयरपर्सन भी हैं। ये फाउंडेशन बच्चों की शिक्षा के साथ चैरिटी का काम करता है।

गौतम अडानी के बड़े बेटे का नाम करन

गौतम अडानी के बड़े बेटे करन हैं। उनकी शादी देश के मशहूर कार्पोरेट वकील सिरिल श्रॉफ की बेटी परिधि से हुई है। करन और परिधि की शादी 13 फरवरी, 2013 को हुई। इनकी शादी में नरेन्द्र मोदी भी पहुंचे थे। उस वक्त वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे।

Adani ग्रुप की इस कंपनी को बंपर प्रॉफिट, शेयर पर दांव लगाना मुनाफे का सौदा

कॉर्पोरेट वकील हैं अडानी की बड़ी बहू 

गौतम अडानी की बड़ी बहू परिधि पेशे से कॉर्पोरेट वकील हैं। वो अपने पिता की फर्म सिरिल अमरचंद मंगलदास के लिए काम करती हैं। उनके पिता की फर्म बड़े-बड़े कॉर्पोरेट घरानों को लीगल एडवाइज सर्विस प्रोवाइड कराती है। परिधि का जन्म 12 जून 1989 को मुंबई में हुआ। उनकी शुरुआती पढ़ाई बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से हुई। बाद में मुंबई के लॉ कॉलेज से ग्रैजुएशन किया। 

गौतम अडानी की 2 पोतियां

गौतम अडानी की 2 पोतियां हैं। बड़ी पोती का नाम अनुराधा है, जिसका जन्म जुलाई 2016 में हुआ। वहीं छोटी बेटी का नाम कावेरी है, जो 2 साल की होनेवाली है। छोटी पोती कावेरी को गोद में लिए अडानी ने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसे 21 मार्च 2024 को लंदन के साइंस म्यूजियम में खींचा गया था

अडानी के छोटे बेटे जीत

अडानी के छोटे बेटे जीत हैं। उन्होंने 2019 में पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से इंजीयनियरिंग की। जीत फिलहाल पिता के कारोबार में सपोर्ट कर रहे हैं।

गौतम अडानी की छोटी बहू दिवा शाह

गौतम अडानी की होनेवाली बहू दिवा शाह भारत के मशहूर हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी हैं। जैमिन शाह सी. दिनेश एंड कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड में पार्टनर हैं। दिवा के बारे में सोशल मीडिया में ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है।


ये भी देखें : 

कौन है Adani की होनेवाली बहू दिवा शाह, जानें क्या करते हैं समधी

मिलिए गौतम अडानी की बहू से, खूबसूरती में अंबानी की बहू से कम नहीं