Flight Fare for Prayagraj: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में देशभर से श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। यहां तक कि प्रयागराज जाने वाली बस, ट्रेनों और फ्लाइट में जगह नहीं है। इसका फायदा कई विमान कंपनियां उठा रही हैं और उन्होंने हवाई किराया अचानक महंगा कर दिया है। देश के अलग-अलग शहरों से प्रयागराज को जानें वाली फ्लाइट का आने-जाने का किराया 50,000 से ज्यादा हो चुका है।

मौनी अमावस्या पर प्रयागराज का किराया 50,000 पार

29 जनवरी को मौनी अमावस्या के चलते महाकुंभ में शाही स्नान है। इसके चलते ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएंगे। हालांकि, हवाई जहाज से प्रयागराज आने-जाने वालों के लिए किराया 50,000 रुपए के पार पहुंच गया है। अलग-अलग ट्रैवल पोर्टल की मानें तो 28 जनवरी को चेन्नई से प्रयागराज जाने और दो दिन बाद रिटर्न टिकट के लिए आपको 53,000 रुपये खर्च करने होंगे। इसी तरह, कोलकता से प्रयागराज के लिए 35000 से ज्यादा, जबकि हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली से ये किराया 47,000 रुपए से भी ज्यादा है।

Budget 2025 Expectations: बजट से क्या चाहता है टैक्सपेयर, जानें 7 बड़ी उम्मीदें

DGCA की भी नहीं सुन रहीं एयरलाइन कंपनियां

रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीजीसीए ने महाकुंभ में आसमान छूते हवाई किराए को लेकर एयरलाइन कंपनियों के साथ 23 जनवरी को एक मीटिंग की थी। इस दौरान वाजिब किराया लेने को लेकर आग्रह किया था। साथ ही पूरे भारत से प्रयागराज जाने वाली उड़ानों की संख्या में भी इजाफा करने को मंजूरी दी थी। लेकिन इसके बाद भी एयरलाइन कंपनियां मौके का फायदा उठाकर मोटी कमाई में लगी हैं।

नॉर्मल दिनों में 5 से 10 हजार के बीच होता है किराया

नॉर्मल दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों से प्रयागराज जाने का किराया 5 से 10 हजार रुपए के बीच होता है, जो कि अब बढ़कर 50,000 से ज्यादा हो चुका है। आप सांसद राघव चड्ढा ने सरकार से मनमानी किराया वसूली पर रोक लगाने की मांग की है।

ये भी देखें : 

80 पैसे वाले शेयर का कमाल! 5 लाख लगाने वाले भी चंद साल में बन गए करोड़पति

हर शेयर पर ₹30 की कमाई! लिस्टिंग से पहले ही बवाल काट रहा ये Stock