सार

एक 96 कमरों वाला होटल मात्र ₹875 में बिक रहा है! लेकिन इसके लिए एक शर्त माननी पड़ेगी। खरीदार इस शर्त को मानकर होटल को खरीद सकते हैं। यह होटल आय-प्रतिबंधित आवास सुविधा के रूप में 99 साल के लिए होगा।

बिजनेस डेस्क : अगर आपकी जेब में सिर्फ 1,000 रुपए है और आप एक शर्त मानने को तैयार हैं तो एक आलीशान होटल (Hotel) आपका हो सकता है। यह होटल दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका (America) में है। इसमें एक-दो नहीं बल्कि 96 कमरे हैं। यह होटल काफी सस्ते में मिल रहा है। इसे आप सिर्फ 875 रुपए में खरीद सकते हैं। हालांकि, शर्त सुनकर शायद आप अपना इरादा भी बदल सकते हैं। आइए जानते हैं इस होटल को खरीदने की शर्त क्या है...

875 रुपए में होटल लेकिन एक शर्त 

96 कमरों वाला होटल सिर्फ 875 रुपए में बिक्री के लिए तैयार है। लेकिन इसे खरीदने वाले को एक शर्त माननी होगी। शर्त ये है कि खरीदार को इसके रेनोवेशन की जिम्मेदारी लेनी होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये 99 साल के लिए आय-प्रतिबंधित आवास सुविधा (Income Restricted Housing Facility) होगी। मतलब कोई बड़ा कमर्शियल रेंटल नहीं होगा और बेघर लोगों के लिए लंबे समय तक रहने के लिए मददगार है।

100 BMW से भी महंगा है ये कबूतर, हैरान कर देगी इसकी कीमत 

कौन बेच रहा होटल 

ये प्रॉपर्टी स्टे इन के तौर पर है। इसे रेन्यूअल की जरूरत है। डेनवर डिपार्टमेंट ऑफ हाउसिंग स्टेबिलिटी के प्रवक्ता डेरेक वुडबरी ने FOX31 को भेजे एक ईमेल में कहा, 'हमें उम्मीद है कि यह सेल साइट पर सपोर्टिव हाउसिंग देने के लिए एक आसान राह बनाएगी। अगर आप मोटेल में इंट्रेस्ट रखते हैं तो आपको इस प्रॉपर्टी की कीमत देखनी चाहिए। यह आपको पक्के तौर आकर्षित करेगी, हालांकि, आपको मरम्मत और रेनोवेट के खर्चों का हिसाब लगाना पड़ेगा।'

स्टे इन के तौर पर पहचान 

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2023 में माइल हाई सिटी ने इस बिल्डिंग को खरीदा था। इसमें छोटे-छोटे काम कराए गए। हालांकि, इसमें बड़े स्तर पर रेनोवेशन की जरूरत है। होटल में वॉक-वे, रेलिंग और पावर सिस्टम सही बनाने हैं। इस होटल की कीमत काफी वायरल भी हो रही है।

इसे भी पढ़ें 

कुत्ता, जिसकी कीमत में आ जाएंगी 20 मर्सडीज...जानें किसके पास 

 

जहर, जिसके 1 लीटर की कीमत में खरीद लेंगे 100 KG सोना