सार
मध्य प्रदेश सरकार की ‘लाडली बहना योजना’ से हाल ही में 1.63 लाख महिलाओं के नाम काटे गए हैं। अगर आपका नाम भी कट गया है, तो कहां और कैेसे शिकायत कर सकते हैं। जानते हैं।
बिजनेस डेस्क। मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य की महिलाओं के लिए 'लाडली बहना योजना' शुरू की है। इस योजना का लाभ प्रदेश की करोड़ों महिलाओं को मिल रहा है। उनके खातों में समय-समय पर पैसा आता है। हालांकि, आपका नाम अगर इस योजना का फायदा पाने वालों की लिस्ट से कट गया है तो चिंता न करें। जानते हैं आप कहां और कैसे अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
लाडली बहना योजना से कट गया नाम तो कहां करें शिकायत
अगर आपका नाम लाडली बहना योजना का फायदा पाने वाले लोगों की लिस्ट से कट चुका है तो आप इसकी शिकायत नजदीकी महिला एवं बाल विकास विभाग के ऑफिस में जाकर कर सकते हैं। इसके साथ ही आप टोल फ्री नंबर 0755-2700800 पर फोन करके भी अपनी कम्प्लेंट दर्ज करा सकते हैं। ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने के लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाकर शिकायत करनी होगी।
45 रुपए के शेयर ने दिया 2600 गुना रिटर्न, कहानी देश के सबसे महंगे Stock की
कब शुरू हुई लाडली बहना योजना
मध्य प्रदेश सरकार ने लाडली बहना योजना की शुरुआत 2023 में की। शुरुआत में सरकार इस स्कीम के तहत 1000 रुपए ट्रांसफर करती थी। हालांकि, बाद में इसे बढ़ाकर हर महीने 1250 रुपए कर दिया गया। इस योजना के तहत डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिये रकम सीधे लाभार्थी बहनों के अकाउंट में भेजी जाती है।
'लाडली बहना' के लिए कितनी होनी चाहिए उम्र
बता दें कि लाडली बहना योजना का फायदा उठाने के लिए महिलाओं की उम्र 21 से 60 साल के बीच होनी चाहिए। इससे कम या ज्यादा वालों को इसका बेनिफिट नहीं मिलेगा। सरकार ने फिलहाल 60 साल से ज्यादा उम्र की 1.63 लाख महिलाओं के नाम इस योजना से काट दिए हैं। यानी ये महिलाएं अब योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र नहीं हैं। अगर आपका भी नाम लिस्ट में शामिल है, तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं। हालांकि, किसी का नाम गलती से कट गया है तो वो शिकायत दर्ज करने के बाद जरूरी कागजात देकर अपना नाम दोबारा जुड़वा सकता है।
ये भी देखें :
शेयर नहीं, नोटों का झाड़! 25 पैसे वाले इस शेयर से कर बैठेंगे इश्क