Amazon के मालिक जेफ बेजोस इटली के वेनिस में मंगेतर लॉरेन सांचेज के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इस ग्रैंड वेडिंग में शामिल होने कई बड़ी हस्तियां वेनिस पहुंच चुकी हैं। जानिए, शादी से जुड़ी खास बातें।

Jeff Bezos Lauren Sanchez Wedding: दुनिया के चौथे सबसे धनी शख्स और अमेजॉन के मालिक जेफ बेजोस 27 जून को शादी के बंधन में बंध रहे हैं। 61 साल के बेजोस अपनी 55 साल की मंगेतर लॉरेन सांचेज के साथ इटली के वेनिस में ग्रैंड वेडिंग कर रहे हैं। इस आलीशान शादी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका के अलावा कई VVIP मेहमान शिरकत करने वाले हैं। बेजोस ने अगस्त 2023 में लॉरेन से इंगेजमेंट की थी।

जेफ बेजोस-लॉरेन सांचेज की वेडिंग की शुरुआत वेनिस में स्थित एक पुराने चर्च से हुई। वेनिस के सैन जियॉर्जियो मैगियोर आइलैंड को चुना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल ने इस आइलैंड को 6 दिन के लिए किराए पर लिया है। शादी से ठीक पहले बेजोस और लॉरेन अलग-अलग ड्रेसेज में दिखे।

वॉटर टैक्सी से वेडिंग वेन्यू पहुंचेंगे मेहमान

बता दें कि सैन जियॉर्जियो मैगियोर बेहद खूबसूरत आइलैंड है, जहां मेहमानों को खासतौर पर वॉटर टैक्सी से पहुंचाया जाएगा। वहीं, इस आइलैंड पर पहले से ही बेजोस की सुपरयॉट कोरू खड़ी है। 127 मीटर लंबी इस यॉट की कीमत 43,000 करोड़ रुपए आंकी गई है। शादी में आने वाले गेस्ट को 'द अमन वेनिस' और सिप्रियानी होटल में ठहराया जाएगा। बता दें कि इस शादी में शामिल होने वाले मेहमानों में ओप्रा विन्फ्रे, ऑरलैंडो ब्लूम, किम कार्दशियन, क्रिस जेनर, कैटी पेरी, जेरेड कुशनर, बिल गेट्स, जॉर्डन की महरानी, लियोनार्डो डिकैप्रियो और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की फैमिली शामिल है।

विरोध के चलते बदलना पड़ा वेडिंग वेन्यू

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेफ बेजोस-लॉरेन सांचेज की शादी पहले वेनिस के कैनारेजियो में होने वाली थी। हालांकि, लोकल लोगों के विरोध के बाद सिक्योरिटी रीजन से इसे वहां से दूसरी जगह शिफ्ट किया गया। कहा जा रहा है कि अब सारी रस्में 'हॉल ऑफ द आर्सेनल' में होंगी। स्थानीय लोगों को इस बात पर आपत्ति है कि वेनिस पहले से ही ओवरटूरिज्म और महंगाई की मार झेल रहा है। ऐसे में अमीरों की शादियां महंगाई में और इजाफा करेंगी। यहां तक कि लोगों ने बेजोस का पुतला बनाकर अपना विरोध जताया।

जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज दोनों तलाकशुदा

जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज दोनों की ही ये दूसरी शादी है। लॉरेन ने 2005 में पैट्रिक व्हाइटसेल से शादी की थी, लेकिन 2019 में उन्हें तलाक दे दिया। वहीं, बेजोस ने 1994 में मैकेंजी स्कॉट से शादी की थी, लेकिन 25 साल बाद 2019 में उन्होंने भी तलाक ले लिया। लॉरेन के पहले पति से उनके दो बच्चे बेटा इवान और बेटी एला हैं। वहीं, बेजोस के 3 बेटे और एक गोद ली हुई बेटी है।

अडानी से 3 तो अंबानी से दोगुने अमीर हैं जेफ बेजोस

बता दें कि जेफ बेजोस फिलहाल दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स हैं। फोर्ब्स की रियलटाइम बिलियनेयर लिस्ट के मुताबिक, उनकी कुल नेटवर्थ 231.4 अरब डॉलर है। वहीं, भारत के दूसरे सबसे अमीर गौतम अडानी अमीरों की लिस्ट में 22वें नंबर पर हैं और उनकी कुल दौलत 68 अरब डॉलर है। भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी अमीरों की सूची में 14वें नंबर पर हैं और उनकी कुल संपत्ति 114.6 अरब डॉलर है।