सार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने Apple को चेतावनी दी है कि अगर iPhone अमेरिका में नहीं बना तो 25% टैरिफ लगेगा। ट्रंप ने कहा कि Apple को अमेरिका में बेचे जाने वाले iPhones का निर्माण यहीं करना चाहिए, न कि भारत या अन्य देशों में।

Trump Warns Apple: पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला मोबाइल iPhone ट्रंप के एक फैसले की वजह से महंगा हो सकता है। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आईफोन की निर्माता कंपनी Apple पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी दी है। ट्रंप ने साफ कहा है कि अगर ऐपल देश में बेचे जाने वाले फोन उसकी सीमाओं के भीतर नहीं बनाता है तो उस पर 25% का टैरिफ लगेगा।

Trump ने iPhone के लिए रखी शर्त

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर एक पोस्ट में कहा- मैंने बहुत पहले ही Apple के टिम कुक को बता दिया था कि मुझे उम्मीद है कि अमेरिका में बेचे जाने वाले उनके iPhone का निर्माण अमेरिका में होगा, न कि भारत में या कहीं और। अगर ऐसा नहीं है, तो Apple को अमेरिका को कम से कम 25% टैरिफ देना होगा। बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है, जब डोनाल्ड ट्रंप ने ऐपल को टारगेट किया है। इससे पहले भी ट्रंप ने Apple से भारत में मैन्युफैक्चरिंग ना करने के लिए कहा था। ऐपल पहले ही चीन से अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भारत और दूसरे देशों में शिफ्ट कर रहा था, लेकिन ट्रंप के टैरिफ गेम ने अब कंपनी में हड़कंप मचा दिया है।

महंगा हो सकता है iPhone

माना जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले के बाद अमेरिकी बाजार में iPhone की कीमतें बढ़ सकती हैं। इतना ही नहीं, टैरिफ लगाने पर कंपनी की बिक्री में भी गिरावट आ सकती है। बता दें कि ट्रंप ने कुछ दिनों पहले कतर की राजधानी दोहा में एक बिजनेस मीटिंग के दौरान कहा था कि उन्होंने टिम कुक से बात की है और उन्हें भारत में iPhone की मैन्युफैक्चरिंग न करने के लिए कहा है। इससे पहले आईफोन निर्माता कंपनी Apple ने कहा था कि जून तिमाही में अमेरिका में बिकने वाले उसके ज्यादातर स्मार्टफोन भारत से आएंगे।