जीरो रिस्क, हाई रिटर्न! Gold ETF के 5 फायदे नहीं जानते होंगे आप
Gold ETF Investment : सोना तेजी से महंगा हो रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की स्ट्रैटजी और ग्लोबल सुस्त इकोनॉमी के बीच सोना निवेशकों का पसंदीदा बना है। मार्केट एक्सपर्ट्स इसमें निवेश रिस्क फ्री मानते हैं। आइए जानते हैं गोल्ड ETF के 5 फायदे
- FB
- TW
- Linkdin
)
1. निवेश करना एकदम आसान
ETF मतलब एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स होता है, इसलिए इसे आसानी से खरीदा और बेचा जा सकता है। गोल्ड ईटीएफ को शेयर मार्केट (Share Market) में जब चाहें खरीद सकते हैं और जब मन करें बेचकर प्रॉफिट बुक कर सकते हैं।
2. न रखने की झंझट, न कोई चार्ज
फिजिकल गोल्ड को अगर किसी बैंक या लॉकर में रखते हैं तो इसके लिए चार्ज देना पड़ता है। घर में रखने पर चोरी का डर बना रहता है लेकिन गोल्ड ईटीएफ के साथ ऐसी कोई झंझट नहीं है। एक्सचेंज ट्रेडेड यूनिट्स के लिए कोई स्टोरेज कॉस्ट नहीं लगता है। ये डिमैट अकाउंट से जुड़े रहते हैं। इनसे होने वाले प्रॉफिट आप जब चाहें, बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
3. जीरो मेकिंग चार्ज
जब आप ईटीएफ के तौर पर डिजिटल सोना खरीदते हैं तो आपको गोल्ड ज्वैलरी की मेकिंग चार्ज की टेंशन लेने की जरूरत नहीं होती है। आमतौर पर गोल्ड ज्वैलरी का मेकिंग कॉस्ट 15-20% तक हो सकता है। गोल्ड ईटीएफ में इससे बच सकते हैं।
4. कम पैसे में निवेश
अगर आपके पास कम पैसे हैं तो भी आप गोल्ड ईटीएफ खरीद सकते हैं। छोटे-छोटे यूनिट्स में निवेश कर सकते हैं। मौजूदा समय में 1 ग्राम फिजिकल सोना खरीदने के लिए करीब 8,500 रुपए देने पड़ते हैं लेकिन गोल्ड ईटीएफ 500-1,000 रुपए या 100-200 रुपए में भी खरीद सकते हैं।
5. मॉनिटरिंग करना बेहद आसान
सोने की कीमतों की मॉनिटरिंग करना काफी आसान होता है। अगर आप गोल्ड ईटीएफ में निवेश करते हैं तो हर दिन इसका परफॉर्मेंस भी देख सकते हैं कि यह कितना ऊपर या नीचे आ रहा है, इससे आपको कितना मुनाफा हो रहा है। यह निवेश के लिहाज के काफी पारदर्शी है।