सार

Who is Ekagra Murthy: इन्फोसिस के डिविडेंड से नारायण मूर्ति के पोते की कमाई 10 करोड़ रुपये से ज़्यादा हो गई है। डेढ़ साल के एकाग्र के पास कंपनी के 15 लाख शेयर हैं, जिनकी कुल कीमत 223 करोड़ रुपये है।

Infosys Dividend: देश की दिग्गज IT कंपनियों में शामिल इन्फोसिस ने हाल ही में अपने शेयरधारकों को 22 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया है। इसकी रिकॉर्ड डेट 30 मई तय की गई है। कंपनी का कहना है कि महीनेभर के अंदर यानी 30 जून तक इसका भुगतान कर दिया जाएगा। बता दें कि इससे डेढ़ साल के बच्चे की कमाई सिर्फ डिविडेंड की बदौलत ही 10 करोड़ रुपए से ज्यादा हो जाएगी।

कौन है वो बच्चा जिसकी कमाई पहुंची 10 Cr के पार

इन्फोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति के डेढ़ साल के पोता एकाग्र के पास कंपनी के करीब 15 लाख शेयर हैं। ऐसे में 31 मार्च, 2025 को खत्म हुए वित्त वर्ष के लिए कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को 22 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड दिया है। इससे एकाग्र को करीब 3.30 करोड़ रुपए मिलेंगे। बता दें कि दादा ने जब पोते एकाग्र को शेयर गिफ्ट किए थे, तभी कंपनी ने 49 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से तीन डिविडेंड का ऐलान किया था। इससे शुरुआत में ही उन् डिविडेंड के तौर पर 7.35 करोड़ रुपये मिल गए थे। इस तरह डिविडेंड से अब तक उनकी इनकम 10.65 करोड़ रुपये हो जाएगी।

17 महीने के एकाग्र के पास 223 करोड़ के शेयर

डेढ़ साल के एकाग्र के पास फिलहाल इन्फोसिस के 15 लाख शेयर हैं। अभी के हिसाब से देखा जाए तो 18 अप्रैल को इसके एक शेयर की कीमत 1420 रुपए है। यानी एकाग्र के पास रखे शेयरों की कुल मार्केट वैल्यू 213 करोड़ रुपए है। वहीं, इसमें डिविडेंड के 10 करोड़ मिला दें तो एकाग्र के पास 223 करोड़ रुपए हैं। बता दें कि नारायणूमूर्ति ने जब अपने पोते एकाग्र को ये शेयर गिफ्ट किए थे, तब इनकी वैल्यू 240 करोड़ रुपए से भी ज्यादा थी।

सुधा मूर्ति को भी डिविडेंड से मिलेंगे 76 करोड़ रुपए 

एकाग्र नारायण मूर्ति के बेटे रोहन और बहू अपर्णा कृष्णन के बेटे हैं। उनका जन्म 2023 में बेंगलुरू में हुआ। नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति और दामाद ऋषि सुनक की दो बेटियां हैं, जिनके नाम कृष्णा और अनुष्का हैं। बता दें कि नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता के पास इन्फोसिस के करीब 3.89 लाख Stocks हैं। यानी उन्हें इस डिविडेंड से 85.71 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसके अलावा नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति को फाइनल डिविडेंड से करीब 76 करोड़ रुपये की कमाई होगी।