IndiGo Market Cap: भारत की अग्रणी एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) ने बुधवार को एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जिसने दुनिया को चौंका दिया। शेयरों में ज़बरदस्त उछाल के चलते इंडिगो दुनिया की सबसे ज़्यादा मार्केट वैल्यू वाली एयरलाइन बन गई। इस दौरान कंपनी का मार्केट कैप $23.24 बिलियन तक पहुंच गया जिससे उसने कुछ समय के लिए अमेरिका की दिग्गज Delta Airlines को भी पीछे छोड़ दिया।
रिकॉर्ड तोड़ उछाल, इंडिगो शेयर 5,265 रुपये तक पहुंचे
इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (InterGlobe Aviation Ltd.) के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 5,265 रुपये तक चढ़ गए जो कि अब तक का उच्चतम स्तर है। इस उछाल ने इंडिगो के मार्केट कैप को Delta के $23.18 बिलियन से ऊपर पहुंचा दिया। हालांकि दिन के अंत तक Delta ने हल्की बढ़त दोबारा बना ली और इंडिगो $23.16 बिलियन के साथ दूसरे स्थान पर आ गई।
2006 में शुरू हुई उड़ान, आज 60% से ज्यादा घरेलू बाजार पर कब्ज़ा
इंडिगो ने अपनी कमर्शियल सर्विस अगस्त 2006 में शुरू की थी। महज 18 सालों में इंडिगो भारत के एविएशन सेक्टर की रानी बन चुकी है, जिसकी देश की घरेलू उड़ानों में 60% से अधिक हिस्सेदारी है।
Delta की पुरानी चमक फीकी, कभी थी $36.7 बिलियन की वैल्यू
जहां एक ओर इंडिगो तेजी से ऊपर उठी है, वहीं दूसरी ओर अमेरिका की प्रतिष्ठित एयरलाइन Delta, जो 1929 में स्थापित हुई थी, उसका मार्केट कैप कभी $36.7 बिलियन हुआ करता था लेकिन अब वह घटकर $23.18 बिलियन तक आ गया है।
भारत का एविएशन सेक्टर दे रहा है नया संकेत
इंडिगो की इस उड़ान ने न सिर्फ कंपनी के शेयरहोल्डर्स को नई उम्मीद दी है बल्कि यह भारत के एविएशन सेक्टर के लिए भी ट्रेंड सेटिंग मोमेंट बन गया है। विश्लेषकों का मानना है कि भारत की तेजी से बढ़ती मिडल क्लास, इनोवेटिव फ्लाइट मॉडल और घरेलू मांग इंडिगो जैसी कंपनियों को ग्लोबल दिग्गजों के बराबर खड़ा कर रही है।